UP चुनाव में बीजेपी बनायेगी रिकॉर्ड, विपक्ष द्वारा प्रायोजित आंदोलन का प्रयोग हुआ फेल- यूपी प्रभारी

पटनाः यूपी में विधानसभा चुनाव के मतदान समाप्ति के साथ ही अब एक्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं.

इसी एक्जिट पोल को अधार मानकर पक्ष और विपक्ष अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहा है.

वहीं नेताओं ने प्रतिक्रिया भी देनी शुरू कर दी है. बीजेपी सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सह यूपी प्रभारी

राधामोहन सिंह ने बताया कि कि पिछले तीन दशकों के राजनितिक इतिहास का उलटफेर होने जा रहा है.

और यूपी में बीजेपी दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है.क्योंकि अरसे से यूपी में कोई पार्टी दूसरी बार सत्ता में नहीं आ पाई है.

वहीं बीजेपी दूसरी बार भी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है.राधामोहन सिंह ने विपक्षियों पर

निशाना साधते हुए कहा कि यूपी चुनाव के समय विपक्षी दलों द्वारा लगातार नित्य नये- नये हथकंडे अपनाये गये.

कोविड समस्या से लेकर  किसान आंदोलन तक उनका प्रयोग फेल हो गया.

बीजेपी बनायेगी रिकॉर्ड – UP चुनाव में विपक्षी का पासा फेल हुआ-राधामोहन सिंह

बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन ने कहा कि जो एग्जिट पोल सामने आ रहे है उससे यह

स्पष्ट हो रहा है कि पांचों राज्यों में बीजेपी की सरकार आ रही है. पिछली बार से अधिक सीटें

भारतीय जनता पार्टी को आ रही है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो काम किया है और जिस

तरीके से बीजेपी की सरकार काम करती है उसी को देखते हुए जनता ने बीजेपी को वोट दिया है.

उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव तो अखिलेश यादव का ही नाम

लेंगे उसके अलावा किसी का नाम ले भी नहीं सकते.

यूपी एग्जिट पोल पर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि जो गरीबों के लिए

काम करेगा सरकार उसी की बनेगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से गुजरात में मोदी जी ने रिकॉर्ड

बनाया था उसी तरह यूपी में योगी भी निश्चित रूप से रिपीट करेंगे.

रिपोर्ट- शक्ति सिंह/ प्रणव राज

रांची पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत, आंदोलन की बरसी पर जाएंगे नेतरहाट

UP चुनाव में बीजेपी बनायेगी रिकॉर्ड, विपक्ष द्वारा प्रायोजित आंदोलन का प्रयोग हुआ फेल- यूपी प्रभारी

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × three =