अंधेर में रही मां विंध्यवासिनी – विंध्याचल में स्थित मां विंध्यवासिनी शक्तिपीठ बीते 1 नवंबर की रात अंधेरे में गुजारा. बता दें, मां विंध्यवासिनी शक्ति पीठ के ऑटोमेटिक चेंजर में तकनीकी खराबी आ गई थी. जिस वजह से मां विंध्यवासिनी की शयन आरती से लेकर सुबह मंगला आरती तक मोबाइल की रोशनी में कराया गया. इस तकनीकी खराबी के कारण लगभग 80 से 85 हजार श्रद्धलुओं को मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने में कठिनाई का सामना करना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार, मंदिर प्रबंधन के लोग इस तकनीकी खराबी को ठीक करने में जुटे हुए थे. कड़ी मशकत के बाद बिजली 2 नवंबर को दोपहर तक तक बहाल हुई.
अंधेर में रही मां विंध्यवासिनी – श्रद्धालुओं का दर्शन करने में आई कठिनाई
इस तकनीकी खराबी के वजह से माता के दर्शन को आए श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि देवोत्थान एकादशी को लेकर मंदिर में जागरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. चल रहे कार्यक्रम के दौरान अचानक से मां विंध्यवासिनी के गर्भगृह की लाइट चली गई और गर्भगृह में और पूरे मंदिर परिसर में अंधेरा छा गया.
Highlights





















