Saturday, September 6, 2025

Related Posts

टाटा-पटना के बीच 15 अगस्त से दौड़ सकती है ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’

पटना : जमशेदपुर-टाटानगर और पटना के बीच 15 अगस्त से वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ सकती है। इसके लिए शनिवार को ट्रायल रन होना था, लेकिन कुछ कारणों से नहीं हो पाया। अब रविवार या सोमवार को ट्रायल रन हो सकता है। करीब पटना से साढ़े छह घंटे में टाटानगर का सफर पूरा कर सकते हैं। वाशिंग लाइन नंबर एक में ट्रैक्शन तार लगाने का काम पूरा कर लिया गया है। हालांकि अब तक रेलवे की ओर से कोई अधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।

टाटानगर से पटना के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

आपको बता दें कि करीब 22 करोड़ रुपए की लागत से इसमें आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं। कर्मचारियों की ट्रेनिंग पूरी कर ली गई है। शनिवार को इसे अंतिम रूप दिया गया। यहां वाशिंग लाइन को भी विकसित किया जा रहा है, ताकि टाटानगर में ट्रेन के कोच की धुलाई और सफाई हो सके। सब कुछ ठीक रहा, तो 15 अगस्त से टाटा से पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ सकती है। वैसे अब तक रेलवे की ओर से कोई अधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन रेलवे की ओर से इसकी तैयारी कर ली गई है।

यह भी पढ़े : बिहार को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात

यह भी देखें :

विवेक रंजन की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe