जमशेदपुर। Vegetables Price Latest 02-06-22
Highlights
बढ़ती महंगाई ने भले ही घरों के बजट को बिगाडा हैं. लेकिन उन सबों के बीच हरी सब्जियों से आम लोगो को राहत मिल रही हैं. गुरुवार को साकची मंडी से मिली
जानकारी अनुसार हरी सब्जियों (नेनूआ, भिंडी, करेला,पटल और लौकी) के दाम 15 रुपए से लेकर 30 रुपए तक रहेगें. हालांकि टमाटर के भाव अभी भी 50 रुपए के ऊपर हैं. वही
कच्चा आम थोक बाजार में 25-30 रुपए बिका है. इस सबंध में साकची सब्जी मंडी होल सेल विक्रेता संघ के मीडिया प्रभारी मनोज भगत ने बताया कि हरी सब्जियों के दामों मे कोई पीएम मोदी आधुनिक भारत के शिल्पकार- सांसद विधूत वरण महतो
वृद्धि नही हुई हैं। उसने बताया की टमाटर के दामों में थोड़ी कमी आई हैं।
जमशेदपुर में सब्जी के दाम (रुपए प्रति किलो) Vegetables Price Latest 02-06-22
कच्चा आम 35-40 रुपए प्रति किलो
टमाटर-40-50 रुपए
पटल (बंगाल)- 20- 25रुपए
कुंदरु(डंटी वाला) -15-20 रुपए
कुंदरु(बिना डंटी वाला) -10-15रुपए
नेनुआ-10-15 रुपए
बरबटी 15-20रुपए
भिंडी 15-20रुपए
करेला 15-20रुपए
लौकी10-15रुपए
बैंगन 25-30रुपए
खीरा देशी 30-40रुपए
सजना सुटी 100-120रुपए
कच्चु 40-50रुपए
बंधा गोभी30-40 रुपए
फूल गोभी10-15 पीस
मूली 15-20रुपए
धनिया पत्ता 90-100 रुपए
कच्चा आम30-40रुपए
झींगा 10-15 रुपए
मिर्चा -40-50 रुपए
शिमला मिर्च 60-70 रुपए
गाजर 40-50 रुपए
बीन्स 30-40 रुपए
नींबू 2-5 पीस रुपए
कच्चा केला-3-4 पीस रुपए
कुमडा 15-20 रुपए
ओल -50-60 रुपए
कटहल -15 -20 रुपए