सीतामढ़ी : सीतामढ़ी के बाजपट्टी थाना पुलिस ने हथियार के साथ शातिर अपराधी संजय कुमार उर्फ लाला को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चोरी की बाइक भी पुलिस ने बरामद किया है। पकड़े गए अपराधी की पहचान सीतामढ़ी के सुप्पी थाना क्षेत्र के बसंत पुर खुर्द गांव निवासी संजय कुमार उर्फ लाला के रूप में हुई है। जिसका पूर्व से आपराधिक इतिहास भी रहा है। पकड़े गए अपराधी की निशानदेही पर सड़क किनारे झाड़ी से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पुपरी के एसडीपीओ अतनु दत्ता ने इसकी जानकारी दी।
यह भी पढ़े : भोजपुर पुलिस को बड़ी उपलब्धि, अवैध हथियार के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार
अमित कुमार की रिपोर्ट