Sultanganj में पंचायत भवन नहीं बनने से ग्रामीणों में आक्रोश

Sultanganj

Sultanganj : भागलपुर जिलांतर्गत सुल्तानगंज के करहरिया पंचायत में पंचायत सरकार भवन नहीं बनने से ग्रामीणों में आक्रोश दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत सरकार भवन निर्माण ग्रामीण नेताओं के राजनीति की भेंट चढ़ गई। लोगों ने बताया कि पंचायत में कई गांव हैं और सभी गांव के लोग चाहते हैं कि पंचायत सरकार भवन उनके गांव में ही बने।

इन्हीं दांव पेंच की वजह से अब तक पंचायत भवन का निर्माण नहीं हो सका। लोगों ने कहा कि सरकार भवन को लेकर अंचल की तरफ एनओसी जारी कर दी गई, पंचायत के आम सभा में जगह चिह्नित कर भी भेज दिया गया बावजूद इसके निर्माण कार्य नहीं किया गया। पंचायत भवन निर्माण नहीं किये जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। लोगो ने कहा कि यदि पंचायत सरकार भवन का निर्माण यथाशीघ्र चिह्नित जगह पर नहीं किया जाता है तो फिर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें राजनीति से कोई लेना देना नहीं हमें विकास चाहिए। वहीं मामले में जिलाधिकारी ने तीन अधिकारियों की एक कमिटी बना कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें- Supaul में रातों रात किया सड़क निर्माण, सुबह उखड़ने लगा

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

सुल्तानगंज, भागलपुर से श्वेतांबर कुमार की रिपोर्ट

Sultanganj Sultanganj

Share with family and friends: