भभुआ : पंचायत सरकार भवन बनाने को लेकर ग्रामीण और मुखिया आमने-सामने हुए। कैमूर जिले स्थित भभुआ प्रखंड के दुमरौठ गांव की जनता ने बिगुल फूंका। आम सभा कर सामुहिक लड़ाई लड़ने की हुंकार भरी। ग्रामीणों ने हंगामा किया।
मामला ज़िले के भभुआ प्रखंड के दुमरौठ गांव है। जहां विवाद पंचायत सरकार भवन को लेकर है। यहां बता दें कि पूरे बिहार में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसमें सरकार का लक्ष्य हो कि पंचायत मुख्यलय में पंचायत की जनता अपने सभी कामो को एक छत के नीचे कर सके। इसी को लेकर भभुआ प्रखंड के दुमरौठ गांव में भी पंचायत सरकार भवन को बनाया जाना है। जिसकी राशि भी मुखिया को प्राप्त हो चुकी है।
ग्रामीणों का आरोप है कि मुखिया सुनीता देवी व उनके पति प्रतिनधि द्वारा पंचायत सरकार भवन डुमरैथ गांब में न बनाकर गांव से 10 किलोमीटर की दूरी पर बनाया जा रहा है। चूंकि डुमरैथ गांव पंचायत का मुख्यालय होने के साथ पंचायत का सबसे बड़ा और अधिक आबादी वाला गांव है। ग्रामीणों ने मुखिया और उनके जन प्रतिनधि पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बिना कार्यकारिणी की बैठक के ही सारा प्रस्ताव पारित किया जा रहा है।
इस संबंध में डुमरैथ पंचायत के सरपंच पति राकेश कुमार यादव द्वारा भी मुखिया पर बड़ा आरोप लगाते हुए बताया गया कि मुखिया से कई बार मौखिक वार्ता भी हुई डुमरैथ में पंचायत सरकार भवन बनाने की सहमति भी बनी। लेकिन पता चला कि मुखिया द्वारा गांव से 10 किलोमीटर दूर पंचायत सरकार भवन बनाने हेतु मापी और टेंडर का काम भी पूरा करा लिया गया है।
जिला परिषद सदस्य विकास पटेल ने बताया कि डुमरैथ के ग्रामीणों द्वारा पंचायत सरकार भवन बनाने को लेकर आज गांव बड़ा हंगामा किया गया। पूरी ग्रामीण जनता मुखिया के कार्यशैली से नाखुश है।इसकी सूचना मिलने पर वो यहां पहुंचे हैं। ग्रामीणों के साथ बैठक भी की उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुखिया, ज़िला और प्रखंड पंचायत पदाधिकरी और डीएम कैमुर से बात कर डुमरैथ में ही पंचायत सरकार भवन बनाने की बात रखूंगा। साथ ही आसन्न ज़िला परिषद की बैठक में भी पूरे मामले को उठाया जाएगा।
अरशद रज़ा की रिपोर्ट