बाढ़ पीड़ित अनुदान राशि की भुगतान की मांग को लेकर ग्रामीण पहुंचे समाहरणालय

बाढ़ पीड़ित अनुदान राशि की भुगतान की मांग को लेकर ग्रामीण पहुंचे समाहरणालय

मुंगेर : बाढ़ अनुदान राशि की भुगतान की मांग को लेकर शनिवार को धरहरा प्रखंड अंतर्गत हम्जापुर पंचायत के दर्जनों ग्रामीण समाहरणालय पहुंचे। जहां उन्होंने आवेदन देते हुए जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह से बाढ़ पीड़ित अनुदान राशि भुगतान की मांग की है। ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि पंचायत के मुखिया एवं वार्ड सदस्य के द्वारा राशि की मांग की जाती है ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के अनेकों व्यक्ति बाढ़ से प्रभावित थे। लेकिन हम लोग पंचायत एवं अंचल कार्यालय का चक्कर लगाते लगाते परेशान हो गए हैं।

ग्रामीण के द्वारा बताया गया कि पंचायत के मुखिया एवं वार्ड सदस्य के द्वारा तीन-तीन हजार रुपए राशि की मांग की जाती है। उसके बाद बाढ़ पीड़ित अनुदान राशि दिलवाने का आश्वासन दिया जाता है। वहीं ग्रामीण रामप्रवेश यादव ने बताया कि हमलोग पिछले दिनों जिले में आए भयानक बाढ़ के कारण जनजीवन पूरा अस्त-व्यस्त हो चुका था। काफी जान माल की भी छाती हुई थी लेकिन जो लोग बाढ़ से प्रभावित भी नहीं हुए। उन लोगों को मुखिया एवं वार्ड सदस्य के मिली भगत से बाढ़ सहायता अनुदान राशि दी गई लेकिन हम लोगों को टाल मटोल कर बाढ़ अनुदान राशि नहीं दिया गया। इसीलिए हम सभी ग्रामीणवासी जिलाधिकारी के पास आकर बाढ़ अनुदान राशि देने की मांग किए हैं।

यह भी पढ़े : बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत का एकदिवसीय धरना

यह भी देखें :

कुमार मिथुन की रिपोर्ट

Share with family and friends: