Dhanbad : धनबाद के झरिया में स्थित जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के बरारी में कोयला तस्करी करने वासेपुर गिरोह का इंट्री पर कोयला तस्करी के दूसरे गुट ने इसका विरोध किया और मोटरसाइकिल, स्कूटर को पकड़ा है। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय ग्रामीण लोग पहुंच गए और कोयला तस्करी करने वाले गिरोह का विरोध किया।
ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन यहां पर कोयला तस्करी को लेकर विवाद होता है। जिसके कारण कई बार गोलीबारी और बमबारी की घटना भी हुई है। जिसके बाद पुलिस द्वारा ग्रामीणों को गवाह बनने के लिए दबाव बनाया जाता है। गवाह नहीं बनने पर झूठा आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया जाता है।
Dhanbad : जाने क्या है पूरा मामला
दरअसल आज अहले सुबह पांच बजे तक वासेपुर से कोयला तस्कर अपनी पासिंग इंट्री लेकर आया और मोटरसाइकिल, स्कूटर वाला जो कोयला ढोता है उसको रास्ते में रोक दिया जिसके बाद बरारी के इस्तियाक गुट के गुर्गे आ धमके और वासेपुर गिरोह का विरोध शुरू किया। जिसके बाद हो हंगामा शुरू हो गया।
हंगामा खड़ा होने के बाद लक्ष्मी कॉलोनी बस्ती के निकट चल रहा अवैध डिपू संचालक गणेश यादव को मिली तो अपने लोगो को भेज कर मामला शांत करने में सफल रहे। दूसरी ओर वासेपुर की इंट्री को लेकर बरारी के युवक दो गुट में बंट गए हैं। आसपास के लोग पहुंच गए हैं। लोगों का कहना है कि दूसरे क्षेत्रों में जाकर मारपीट करें। श्रमिक नेता सबूर गोराई का कहना है कि कोयला तस्करी का मामला पुलिस और मीडिया से छुपा हुआ नहीं है। आए दिन कोयला तस्करी को लेकर कांड हो रहा है
रिपोर्टर सचिन सिंह झरिया धनबाद