Simdega : बानो में कूप मेटेरियल सप्लाई नहीं होने से ग्रामीण परेशान…

Simdega

Simdega : राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से विकास के कार्य हो रहे है। सिमडेगा के बानो प्रखंड क्षेत्र में कुप निर्माण में लापरवाही का मामला देखने को मिल रहा है। लाभुक कूप के खुदाई पूर्ण रूपेण कर तो लिए हैं मगर पटवन के लिए इनको ना ही पत्थर मिला और ना ही ईंट मिला, ना बालू मिला और ना ही सिमेंट मिला।

ऐसे में लाभुक इंतजार करते थक जा रहे हैं मानसून भी घुस गई है ऐसे अवस्था में कैसे कूप की होगी निर्माण?कब बनेगी इनकी कूप?आखिर विभाग इतनी चुप्पी क्यों साधी हुई है?? आपको बताते चले कि अंबा टोली महाबुआंग निवासी राजेश सिंह ने बताया कि कुआं पटावन के लिए मुझे किसी भी प्रकार की सामग्री नहीं मिली है।

वेंडर में बोल-बोल कर ग्रामीण परेशान

मानसून को देखते हुए कुआं धंस जाने के डर से स्वयं कुआं का पटावन कर रहा हूं। सामग्री उपलब्ध कराने के लिए मैं वेंडर से दो-तीन बार बोला वे बोले कि दो-तीन दिन में हो जाएगा लेकिन नहीं मिल पाया है। वहीं दामोदर सिंह ने कहा कि 20 दिन पहले ही कुआं की खुदाई पूर्ण हो चुकी है। कुआं में लबालब पानी भी भर चुका है।

ये भी पढ़ें- Bokaro : प्रतिबंधित मांस मिलने पर उग्र हुए ग्रामीण, कर दिया सड़क जाम… 

पटावन हेतु सामग्री उपलब्ध कराने के लिए कई एक बार रोजगार सेवक और वेंडर को कह चुके हैं लेकिन सिर्फ आश्वासन मिलता है,सामग्री उपलब्ध कराना तो दूर वे कभी निरीक्षण करने के लिए भी नहीं आते हैं। महाबुआंग निवासी नीलांबर सिंह ने बताया कि लगभग एक महीना पूर्व ही कुआं की खुदाई हो चुकी है पर मटेरियल उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण वे पटावन का कार्य नहीं कर पा रहे हैं।

सामग्री उपलब्ध नहीं होने से काम रुका

सोय मुखिया सोमवारी कैथवार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पंचायत में अभी तक लगभग 18 कुआं की खुदाई हो चुकी है, कहीं-कहीं अब तक सामग्री उपलब्ध नहीं हो पाई है कुआं के लाभुक मेरे पास बार-बार आकर सामग्री उपलब्ध कराने की गुहार लगाते हैं,समय पर पत्थर,ईंट,बालू,चिप्स,छड़, सीमेंट इत्यादि की व्यवस्था नहीं हो पाई तो लाभुक कूप का निर्माण कैसे कर पाएंगे, नतीजन कूप धंसने की संभावना हो सकती है,मैं रोजगार सेवक,इंजीनियर,व वेंडर को इसकी सूचना दे चुकी हूं जितना जल्दी हो सके मैं अपने स्तर से भी संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सामग्री उपलब्ध कराने का प्रयास करुंगी।

ये भी पढ़ें- Chaibasa Encounter : पुलिस बल और नक्सलियों में मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर, दो गिरफ्तार… 

रोजगार सेवक महाबुआंग कलेवर भोक्ता ने कहा कि बॉल्डर पत्थर की कमी है सब जगह नहीं मिल पा रही है सरकार भी कुआं का इतना टारगेट दी है कि पत्थर सप्लायर नियमित रूप से पत्थर की आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं हालांकि हम सामग्री उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।हमारे क्षेत्र में कुल 33 कुआं का सैंक्शन हुआ था जिसमें से अभी 17 कुआं में कार्य चल रही है ,मैटरीयल की कमी के कारण ही कुछ कुआं को इस बार स्थगित किया गया है अगले सेशन में बाकी बचे कुआं का निर्माण किया जाएगा। लेबर पेमेंट भी टाइमली नहीं हो रहा है अप्रैल माह के बाद इधर लेबर पेमेंट नहीं हुआ है जिस कारण से मजदूरों का भुगतान सबका नहीं हो पाया है।

वेंडर की लापरवाही से मटेरियल की सप्लाई में देरी

बानो प्रखंड के बीपीओ चारु प्रसाद ने कहा कि वेंडर को मैटेरियल सप्लाई के लिए कहा गया था परन्तु कहीं न कही वेंडर की लापरवाही के कारण मैटेरियल की सप्लाई ससमय नहीं हो पा रही होगी।
मनरेगा जेई राजा कुजूर ने कहा कि मैटेरियल की सप्लाई के लिए जो वेंडर का रजिस्ट्रेशन हुआ है उनको मेटेलरियल सप्लाई करने के लिए कहा गया है,अभी पत्थर का कमी देखने को मिल रहा है जिसके वजह से सप्लाई नहीं हो पा रही है।

ये भी पढ़ें- Breaking : प्रियंका गांधी लड़ेगी वायनाड उपचुनाव, राहुल गांधी ने छोड़ा सीट… 

कूप के संबध में बिना रिंग बांधे जोड़ाई शुरू करने पर प्रश्न पर उन्होंने कहा की नियमत नीचे लेयर रिंग बांधना अनिवार्य है उसके बाद कूप की जोड़ाई या पाटने का काम किया जाना है। मेटेलिरियल नही पहुंचने की स्थिति में प्रश्न किया गया तो उन्होंने कहा की लाभुक कितना वेंडर का इन्तजार करते रहेंगे ऐसे अवस्था में लाभुक खुद से कूप का निर्माण कर रहे है वैसे लाभुक बाउचर बनाकर देंगे तो उन्हें पेमेंट हो जायेगा।

Share with family and friends: