बिहार चुनाव से पहले VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने 12 साल के संघर्ष की गाथा को गाने के जरिये सामने लाया, ‘है हक हमारा आरक्षण’ के जरिये बताया लक्ष्य। VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने पार्टी का गीत लॉन्च किया। डॉ एस के सैनी ने अपने समर्थकों के साथ VIP की सदस्यता ग्रहण की, पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पार्टी में स्वागत किया। मुकेश सहनी ने कहा ‘यह सिर्फ़ एक गीत नहीं, संघर्ष की मिसाल और पार्टी के लक्ष्य का प्रतिबिंब है। वीआईपी की प्राथमिकता गरीबों को अधिकार और निषाद को आरक्षण दिलाना। आरक्षण हमारा हक और हम लेकर रहेंगे।
पटना: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के 12 साल की गाथा को एक गाने के जरिये लोगों के सामने लाया। ‘है हक हमारा आरक्षण’ नाम के इस गाने को आज एक कार्यक्रम में लॉन्च किया गया। इस गाने में पार्टी ने अपने समाज के हक और अधिकार की बात करते हुए संघर्ष के जरिये अधिकार प्राप्त करने की भी बात कही है।
पटना में आयोजित इस गीत लॉन्च कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी डॉ एस के सैनी (माली) ने अपने समर्थकों के साथ VIP की सदस्यता ग्रहण की और नई पारी की शुरुआत की। VIP के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पार्टी में आने वाले सभी लोगों की सदस्यता ग्रहण करवाई और उनका स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि सही अर्थों में यह सिर्फ़ एक गीत नहीं, संघर्ष की मिसाल और पार्टी के लक्ष्य का प्रतिबिंब भी है। उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि वीआईपी की स्थापना ही गरीबों और समाज के अधिकार प्राप्ति के लिए हुई है, और मैं मरते दम तक इसके लिए संघर्ष करता रहूंगा।
यह भी पढ़ें – भले गोली खायेंगे पर अपनी जमीन नहीं देंगे, नौबतपुर में बियाडा के जमीन अधिग्रहण का किसानों ने किया विरोध
उन्होंने कहा कि 12 सालों से निषाद के आरक्षण के लिए संघर्ष कर रहा हूँ। मैं मुंबई छोड़कर यहां विधायक, मंत्री बनने नहीं बल्कि समाज के अधिकार और हक की लड़ाई लड़ने आया हूँ। यह मेरी मुख्य लड़ाई है। आज चुनाव का समय है। हमलोगों ने जातीय जनगणना की लड़ाई जीत ली है। अब आरक्षण की 50 प्रतिशत की दीवार को भी तोड़ देना है। जिसकी जितनी संख्या, उसकी उतनी भागीदारी होगी।
उन्होंने एनडीए को चेतावनी देते हुए कहा कि वे या तो निषाद को आरक्षण दें या वह कुर्सी खाली करे। अब निषाद समाज जग चुका है। उन्होंने कहा कि आज चुनाव सिर पर है और लोहा गर्म है, इसलिए हथौड़ा चलाना चाहिए, कुछ न कुछ आकार लेगा। उन्होंने इस मौके पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले डॉ एस के सैनी का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि यह अतिपिछड़े समाज के कोहिनूर हैं और पार्टी ऐसे ही लोगों की तलाश में है। उन्होंने कहा कि यह प्रारंभ से ही समाज सेवा से जुड़े रहे हैं और इनका पुराना अनुभव है। इनके अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- मैं बिहार के 243 सीटों पर लडूंगा चुनाव, चिराग ने कहा ‘बिहार बनाऊंगा देश का नंबर 1 राज्य’
पटना से विवेक रंजन पांडेय की रिपोर्ट