पटना: बिहार में नीतीश सरकार लगातार उद्योग धंधों को बढ़ावा दे रही है। इसके साथ ही बिहार में आईटी पार्क बनाने की भी तैयारी चल रही है जिसके लिए बियाडा के द्वारा जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है। राजधानी पटना से सटे नौबतपुर में बियाडा के जमीन अधिग्रहण का अब किसान विरोध कर रहे हैं। नौबतपुर प्रखंड क्षेत्र के करणपुरा में मजदूर किसान संघर्ष समिति के बैनर तले रविवार को विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने कहा कि भले लाठी गोली खायेंगे पर बियाडा को अपनी जमीन नहीं देंगे।
यह भी पढ़ें – बिहार रेजिमेंट के अग्निवीरों का पांचवां बैच हुआ सेना में शामिल, पासिंग परेड के दौरान…
किसान की जमीन ही उसके लिए सोना और पहचान होता है। अगर हम अपनी जमीन बियाडा को दे देंगे तो फिर हम और हमारा परिवार खायेंगे क्या। हम अपनी जमीन से अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं, इसलिए हम अपनी जमीन किसी भी कीमत पर बियाडा को नहीं देंगे। सरकार हमारी खेती की जमीन जबरदस्ती अधिग्रहण करना चाहती है लेकिन कुछ भी हो जाये हम अपनी जमीन सरकार को नहीं देंगे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- मैं बिहार के 243 सीटों पर लडूंगा चुनाव, चिराग ने कहा ‘बिहार बनाऊंगा देश का नंबर 1 राज्य’
नौबतपुर से अवनीश कुमार की रिपोर्ट