Saturday, July 12, 2025

Related Posts

बक्सर पहुंचा विश्वामित्र सेना का सनातन जागरण रथ

बक्सर पहुंचा विश्वामित्र सेना का सनातन जागरण रथ, राजकुमार चौबे बोले ‘यह हमारी पहचान, परंपरा और आस्था को पुनर्स्थापित करने का संकल्प है।’

बक्सर: बिहार की राजधानी पटना से विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया सनातन जागरण रथ अब भगवान श्रीराम की पावन कर्मभूमि बक्सर पहुंच चुका है। यह रथयात्रा बिहार के कोने-कोने में जाकर उपेक्षित सनातनी स्थलों के इतिहास को पुनर्जीवित करने करेगी, जिनकी पहचान समय के साथ धुंधली पड़ गई थी। सनातन संस्कृति, परंपरा और मूल्यों के प्रचार-प्रसार के इस महाअभियान का उद्देश्य प्रदेश भर में एक सांस्कृतिक जागृति लाना है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने कहा कि बिहार की धरती पर सनातन का पुर्नजागरण केवल एक सांस्कृतिक यात्रा नहीं, बल्कि यह हमारी पहचान, परंपरा और आस्था को पुनर्स्थापित करने का संकल्प है। विश्वामित्र सेना का यह रथ बिहार के हर उस स्थान तक पहुंचेगा जहाँ सनातन को भुला दिया गया है, और उसे पुनः सम्मान दिलाएगा।

यह भी पढ़ें – बिहार में बागेश्वर बाबा करेंगे ‘पदयात्रा’, कहा ‘भारत बनेगा भगवा-ए-हिंद…’

बक्सर के गाँव-गाँव में पहुंचकर यह रथ विश्वामित्र ऋषि के संकल्प और सनातन धर्म की महिमा का संदेश जन-जन तक पहुंचा रहा है। लोगों में इस अभियान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है, और अनेक युवा, बुजुर्ग तथा महिलाएं इस रथयात्रा से जुड़कर सनातन के पुनर्जागरण का हिस्सा बन रहे हैं। विश्वामित्र सेना द्वारा संचालित यह जागरण रथ भविष्य में अन्य जिलों और धार्मिक स्थलों की ओर प्रस्थान करेगा, जहाँ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सनातन धर्म का प्रसार किया जाएगा।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पास नहीं है कागज, कहा ‘करेंगे चक्का जाम…’