Sunday, August 17, 2025

Related Posts

Vivo G3 5G Launch: Vivo G3 5G हुआ लॉन्च, इतनी है कीमत, ये है फीचर्स

Vivo G3 5G Launch: वीवो ने अपनी G-सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo G3 5G चीन में लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस जनवरी 2024 में लॉन्च हुए Vivo G2 5G का अपग्रेड वर्जन है। Vivo G3 5G कई शानदार फीचर्स के साथ आया है, जिसमें बड़ी बैटरी, लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन और दमदार प्रोसेसर शामिल हैं।

Vivo G3 5G Price: कीमत और वेरियंट्स

वीवो ने इस फोन को दो स्टोरेज वेरियंट्स में पेश किया है।

  • 6GB RAM + 128GB Storage की कीमत लगभग 18300 रुपये
  • 8GB RAM + 256GB Storage की कीमत लगभग 24300 रुपये

फोन को फिलहाल Diamond Black कलर में लॉन्च किया गया है। अभी तक इस हैंडसेट के Global Launch को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

Vivo G3 5G: दमदार फीचर्स के साथ एंट्री

  • Display: 6.74-इंच HD+ LCD डिस्प्ले, 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो
  • Processor: MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट
  • GPU: Mali-G57
  • RAM & Storage: 6GB / 8GB RAM, 128GB / 256GB स्टोरेज
  • Battery: 6000mAh बैटरी, 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
  • Operating System: Android 15 आधारित Vivo OriginOS

Camera:

  • Rear Camera: 13MP प्राइमरी सेंसर
  • Front Camera: 5MP सेल्फी सेंसर

Build & Design: SGS Five-Star Drop Resistance सर्टिफिकेशन, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर

Dimensions: 167.3 x 76.95 x 8.19mm

Weight: 204 ग्राम

Vivo G3 5G Features: क्या है खास

  • 5 साल तक खराब न होने वाली बड़ी 6000mAh बैटरी
  • Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ नवीनतम यूज़र एक्सपीरियंस
  • IR ब्लास्टर और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे रेयर फीचर्स
  • कनेक्टिविटी के लिए 5G, डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.4, GPS, USB 2.0 पोर्ट
134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe