PATNA में चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान, मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए जारी है अभियान

PATNA

पटना: जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी, पटना शीर्षत कपिल अशोक के निदेश पर लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पूरे ज़िला में सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पटना सिटी अनुमंडल में अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती गुंजन सिंह के पर्यवेक्षण में अनेक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

7:00 बजे पूर्वाह्न अजीमाबाद एवं पटना सिटी के विकास मित्रों एवं किशोर-किशोरी समूहों ने स्वीप एक्टिविटीज के तहत मंगल तालाब से भगत सिंह चौक होते हुए गुरु गोविंद अस्पताल तक प्रभात फेरी निकाली। इसमें सभी मतदाताओं को 1 जून, 2024 को लोकसभा चुनाव में मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। जगह जगह सेल्फी पॉइंट पर युवा मतदाताओं ने सेल्फी लेकर सभी मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने हेतु उत्साहित किया।

विकास मित्रों के द्वारा भेद्य टोलों में हर घर दस्तक देकर लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है एवं उन्हें उनके मतदाता सूची में नाम तथा बूथ की जानकारी दी जा रही है। लोगों को टोल फ्री नंबर 1950 से संबंधित जानकारी दी जा रही है। कोई भी व्यक्ति टॉलफ़्री वोटर हेल्पलाइन 1950 पर कॉल कर निर्वाचन संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। निर्वाचन के बारे में किसी भी तरह की सूचना, फीडबैक या सुझाव दी जा सकती है। अगर कोई समस्या हो तो इसपर कॉल करें। हर तरह की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- MADHEPURA में भाई ने महज एक भैंस के विवाद में की भाई की हत्या, पुलिस जुटी जांच में…

PATNA PATNA PATNA PATNA PATNA

Share with family and friends: