FJCCI की नयी कार्यकारिणी के लिए वोटिंग जारी, देर रात आएंगे नतीजे

नयी कार्यकारिणी के लिए कल पड़े थे 610 वोट

रांची : FJCCI की नयी कार्यकारिणी के लिए वोटिंग जारी है. जो शाम 7 बजे तक चलेगा.

इसके बाद रात नौ बजे तक रिजल्ट जारी कर दिये जायेंगे.

पहले दिन 610 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

बता दें कि कल दोपहर में मतदान (Voting) शुरू होते ही तीनों टीम के प्रत्याशी और

उनके समर्थक आनेवाले मतदाताओं का हाथ जोड़ कर अभिवादन कर रहे थे.

साथ ही उन्हें अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का आग्रह कर रहे थे.

फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज (FJCCI) के कुल 3570 सदस्य मतदान में हिस्सा लेंगे.

आज बड़ी संख्या में मतदान (Vote) की उम्मीद है. मतदान के प्रति सदस्यों में उत्साह देखा जा रहा है.

मतदान के बाद आज ही देर शाम परिणाम की घोषणा भी की जानी है.

चैंबर कार्यकारिणी में कुल 21 सदस्य चयनित होंगे.

FJCCI: चुनाव मैदान में तीन टीम

इस बार चुनाव में मुख्य तीन टीमें है. जिसमें राहुल मारू (Rahul Maru) की टीम,

किशोर मंत्री और अनीस सिंह व धीरज ग्रोवर की टीम है. पहली बार ऐसा हो रहा है जब तीन टीमें चुनाव मैदान में है.

चैंबर भवन में हो रहा चुनाव

चुनाव का आयोजन चैंबर भवन में किया गया है. इस बार चुनाव क्रमांक के अनुसार नहीं हो रहा है.

जो सदस्य जब मतदान करना चाहेंगे, वो तब अपना वोट देंगे.

बैलेट और कंप्यूटर दोनों माध्यमों से सदस्य मतदान कर रहे हैं. सभी सदस्यों को कुल 21 वोट डालने है. इससे कम या अधिक वोट स्वीकार्य नहीं होगा. जानकारी हो कि चैंबर कार्यकारिणी में 21 सदस्यों को कार्यभार दिया जायेगा.

FJCCI: 57 सदस्यों के बीच मुकाबला

पूर्व में कार्यकारिणी चुनाव के लिये कुल 62 सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया था. नाम वापसी के बाद अब कार्यकारिणी चुनाव के लिए 57 सदस्य बचे है. 6 प्रमंडलों में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के चयन के लिए चुनाव होना है. पांच प्रमंडलों में एक-एक नामांकन प्राप्त होने के कारण उन प्रमंडल में क्षेत्रीय उपाध्यक्षों का निर्विरोध चयन किया गया है. केवल संथाल परगना प्रमंडल के लिए चुनावी प्रक्रिया पूरी की जायेगी.

वोट नही देना पड़ा महिला को महंगा, आरोपियों ने पीट पीटकर उतारा मौत के घाट

Share with family and friends: