बोचहां विधानसभा उपचुनाव में मतदान संपन्न
Muzaffarpur- बोचहां विधानसभा उपचुनाव में मतदान संपन्न हो चुका है. शाम 6 बजे तक 59.20 % हुआ मतदान की खबर है. पिछले दो चुनाव के मुकाबले मतदान का प्रतिशत दो प्रतिशत कम रहा. 2020 बिहार विधानसभा में 65.19% हुआ था मतदान, जबकि 2015 विधानसभा चुनाव में 65.50 प्रतीशत मतदान हुआ था.
बता दें कि 350 बूथों पर 2.90 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 13 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने वाले हैं. इस सीट पर कुल 13 उम्मीदवारों में से तीन महिला और 10 पुरुष हैं.
भाजपा ने बेबी कुमारी को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अमर पासवान को मैदान में उतारा है, वहीं विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने गीता कुमारी को मैदान में उतारा है, जिससे कारण मुकाबला त्रिकोणात्मक हो गया है. इस बार भी मतदान करने में युवा और महिलायें शामिल रहें.
16 अप्रैल को होगी मतगणना
मतगणना 16 अप्रैल को होगी, बोचहां विस सीट पर हो रहे उपचुनाव में वोटरों का उत्साह बाधाओं पर भारी पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि मुशहरी इलाके में कई लोगों ने नदी पार कर मतदान किया. मतदान का जुनून यह रहा कि मतदाताओं ने बूढ़ी गंडक नदी को नाव के सहारे पार कर मतदान किया. अब मतदाताओं को 16 अप्रैल को मतगणना का इंतजार है.