वृंदाहा जलप्रपात पिकनिक मनाने गये तीन छात्र लापता

Jharkhand News- तिलैया थाना क्षेत्र में स्थित वृंदाहा जलप्रपात (Brindaha Water Fall)

में पिकनिक मनाने गए तीन छात्रों का लापता होने की खबर है.

तीनों तिलैया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, तीनों स्थानीय स्कूल में 10 वीं कक्षा के छात्र थें.

पिकनिक मनाने गये थें वृंदाहा जलप्रपात

5 सितंबर को शिक्षक दिवस होने के कारण विद्यालय नहीं जाकर ये पिकनिक मनाने

वृंदाहा जलप्रपात चले गयें. अभिभावकों का कहना है कि उनके द्वारा

सीएच स्कूल मैदान में खेलने की बात की गयी थी, तीनों वृन्दाहा कैसे पहुंचे

इसकी जानकारी नहीं है. तिलैया थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर ने बताया कि

अंधेरा होने के कारण राहत कार्य बाधित

अंधेरा हो जाने के कारण लापता युवकों को ढूंढने में परेशानी हो रही है.

हालांकि गोताखोरों (Divers) को सुबह तक वृंदाहा जलप्रपात घटनास्थल पर पहुंचने की संभावना है.

फिलहाल झग्गड़ से शव को तलाशने की कोशिश की जा रही है.

लापता युवकों में निखिल कुमार सिंह (15) पिता- उमेश सिंह,

रोहित राणा (18) पिता रामचंद्र राणा व अंश कुमार (15) पिता प्रिंस भाटिया शामिल हैं.

बता दें कि हर वर्ष इस जलप्रपात में किसी न किसी के डूबने से मौत होते रहती है.

रिपोर्ट-कुमार अमित

निर्दोष हैं तीनों विधायक, विपक्ष की चाल का शिकार नहीं हो कांग्रेस-मोमिन कॉन्फ्रेंस

Share with family and friends: