Gaya-उधार का पैसा मांगने पर जानलेवा हमला- परैया प्रखंड स्थित अजनमत के वार्ड नंबर 2 के वार्ड सदस्य पुनिया देवी को अपराधियों ने सरेआम गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया है. जीवन और मौत से लड़ रही घायल वार्ड सदस्य पुनिया देवी को मगध मेडिकल कालेज भर्ती करवाया गया है.
घायल पुनिया देवी ने बताया कि शाम के वक्त वह घर के चौखट पर बैठ कर बेटी का ट्यूशन से लौटने का इंतजार कर रही थी. इसी बीच परैंया व टीकारी निवासी रवि बिंद, धर्मेंद्र बिंद, अश्विनी बिन्द, पिंटू बिन्द ने एक-एक कर तीन गोलियां चलाई. जिसमें वह घायल होकर जमीन पर गिर गई.
उधार का पैसा मांगने पर जानलेवा हमला
उसने बताया कि उसके द्वारा डेकोरेशन का कारोबार करने के लिए रवि को 2 लाख रुपया रुपया उधार दिया गया था, पैसा वापस मांगने पर यह जानलेवा हमला किया गया. एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
आर.के.माइनिंग कोल डंप में कोयला चुनने के दौरान चार युवक झुलसे