कोडरमा : तिलैया डैम में पर्यटकों को लुभाने के लिए वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स का आयोजन होगा.
Highlights
यह आयोजन 31 जुलाई से 2 अगस्त तक होगा.
तीन दिनों तक चलने वाले वॉटर एडवेंचर स्पोर्ट्स के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा
ताकि यहां के रामनिक स्थल से लोगों को वाकिफ कराया जा सके.
कोडरमा के तिलैया डैम में प्राकृतिक सुंदरता देखते ही बनती है और
हर साल हजारों सैलानी और पर्यटक यहां पिकनिक मनाने के अलावे घूमने फिरने के लिए आते हैं.
वहीं दूसरी तरफ तिलैया डैम में डबल डेकर वोट के
अलावे स्पीड बोर्ड से लोग नौकायान का भी आनंद लेते हैं.

निवेशकों के लिए सीएम ने किए कई एलान
बता दें कि नई दिल्ली में राज्य मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नई पर्यटन नीति की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नक्सली गतिविधियां नहीं के बराबर हैं और वह दिन दूर नहीं जब यहां की वादियों में गोलियों की गूंज के बदले पर्यटकों के ठहाके सुनाई देंगे. सीएम हेमंत ने राज्य में पर्यटन उद्योग में निवेश करने वालों के लिए कई घोषणा भी कीं. उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश के लिए जो आएगा उसे ‘पहले आओ पहले पाओ’ की नीति के तहत विशेषण पैकेज दिया जाएगा.

पहली बाद वॉटर एडवेंचर स्पोर्ट्स का होगा आयोजन
कोडरमा उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि जिस तरह से लोग गोवा और पूरी में वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद लेते हैं वही आनंद आसपास के सैलानी और पर्यटकों को कोडरमा के तिलैया डैम में भी दिया जाएगा और इसके लिए पहली बार जिला प्रशासन वॉटर एडवेंचर स्पोर्ट्स का आयोजन कर रही है. उन्होंने बताया कि 3 दिनों तक चलने वाले वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स के प्रति लोगों की उत्सुकता दिखेगी तो जिला प्रशासन वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स से जुड़े इक्उपमेंट्स हमेशा के लिए तिलैया डैम में रखे जाएंगे और सालों भर लोग वाटर एडवेंचर का मजा ले सकेंगे.
पर्यटन से बढ़ेगा रोजगार
दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हम जितने संपन्न जमीन के भीतर हैं उतने ही ऊपर भी हैं. राजय में कई ऐसे इलाके हैं जो शिमला, कुल्लू और मनाली का एहसास कराते हैं. इन इलाकों को संरक्षित किया जा रहा है. तय किया गया है कि पर्यटन में आगे बढ़ना है. इससे रोजगार मिलेगा, ग्रामीण इलाकों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी और पलायन रुकेगा.
रिपोर्ट: कुमार अमित