Sunday, July 20, 2025

Latest News

Related Posts

हमने राजद का वह दौर देखा है जब…, केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा…

[iprd_ads count="2"]

पटना: सावन महीने में अपने लोकसभा क्षेत्र में लोगों को मटन पार्टी देने के मामले में विपक्ष केंद्रीय मंत्री सह मुंगेर के सांसद ललन सिंह पर लगातार हमलावर है। विपक्ष के हमलों के बीच अब केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू यादव समेत विपक्ष पर जम कर हमला किया। उन्होंने बिहार के कानून व्यवस्था पर उठ यह सवालों पर पलटवार करते हुए कहा कि लोगों ने राजद का वह दौर की भी देखा है जिस दौर में स्कॉर्पियो लॉन्च ही हुआ था।

कुछ लोग तो खरीद कर स्कॉर्पियो से चलते थे लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे जो सीधे शोरूम से उठा लिया करते थे फिर उसमें सवार हो कर चलते थे। उस वक्त सत्ताधारी दल के लोग उस उठाए गए स्कॉर्पियो के आगे लालटेन का झंडा लगाते थे और दोनों तरफ के शीशे नीचे कर बंदूक की नोक बाहर निकाल कर चलते थे। उस दौर में सरकार अपराधियों को संरक्षण देती थी।

अभी बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है और अभी अपराधियों को संरक्षण नहीं दिया जा रहा है बल्कि आपराधिक घटना अंजाम देने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के राज में किसी माई के लाल को साहस नहीं है कि वह राइफल की नोक निकाल कर बाहर निकले और हमारे बिहार की महिला को आतंकित कर सके।

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने राजद सुप्रीमो के कौआ उड़, मैना उड़ वाले तंज पर पलटवार करते हुए कहा कि लालू यादव ने अपने कार्यकाल में इतना विकास कर दिया था कि सड़क दिखती तक नहीं थी। कानून व्यवस्था इतना दुरुस्त था कि लोग 6 बजे के बाद घर से निकलना नहीं चाहते थे, पूरे राज्य में अपहरण उद्योग चरम पर था। आज भी दिल्ली में बैठे नेता जी प्रधानमंत्री और पटना में बैठे नेता मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं लेकिन सब के सब जमीन घोटाला में आरोपी हैं।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   ADG कुंदन कृष्णन ने मांगी माफी, अपने इस बयान को लेकर आ गए थे निशाने पर…

पटना से रंजीत कुमार की रिपोर्ट