डिजिटल डेस्क: Weather Update January 8 – आज यूपी, बिहार और झारखंड समेत कई राज्यों में कोहरा-पाला का yellow – orange alert। बीते कुछ दिनों से जारी सर्दी, शीतलहर और कोहरे के मौसमी मिजाज में बुधवार को भारतीय मौसम विभाग ने नया अपडेट देते हुए 13 राज्यों में कोहरा-पाला का yellow and orange alert जारी किया है।
बुधवार को उत्तर प्रदेश के साथ ही पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में सुबह के समय कोहरा और शीत दिवस को लेकर orange alert जारी किया है जबकि हिमाचल में पाला को लेकर yellow alert जारी किया है। साथ ही राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर कोहरे और ठंड को लेकर भी yellow alert जारी किया है।
Weather Update January 8 : राजधानी दिल्ली में 300 उड़ानें और ट्रेन सेवाएं प्रभावित
खराब मौसम और कम दृश्यता के चलते दिल्ली हवाईअड्डे से 300 उड़ानों के आगमन-प्रस्थान में देरी हुई और उत्तर रेलवे की 25 से अधिक ट्रेनें भी देर से चलीं। मौसम विभाग ने अगले दो दिन 13 राज्यों में कोहरे और ठंड को लेकर यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्से में पाला भी पड़ सकता है।
मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, देश के अलग-अलग हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाया है और दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही। उत्तर प्रदेश, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़, बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और झारखंड में घना कोहरा छाया और दृश्यता 50 से 200 मीटर दर्ज की गई है।
जम्मू हवाईअड्डे, पटियाला, अमृतसर, आजमगढ़, लखनऊ और बरेली में दृश्यता शून्य दर्ज की गई। वहीं, गोरखपुर में 100 मीटर, अंबाला में 30 मीटर, राउरकेला में 40 मीटर, हिमाचल के बिलासपुर में 50 मीटर, ऊना और मंडी प्रत्येक में 100 मीटर, भागलपुर में 50, पटना में 100 और देहरादून में दृश्यता 100 मीटर रही
Weather Update January 8 : कोहरे और कड़ाके की ठंड को देखते हुए यूपी में बदली गई स्कूल की टाइमिंग
उत्तर प्रदेश में इन दिनों शरीर कंपाने वाली ठंड हो रही है। साथ ही कोहरे और कोल्ड डे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। इसी को देखते हुए माध्यमिक विद्यालयों की टाइमिंग बदल दी गई है। स्कूल टाइमिंग में आधे घंटे का अंतर आ गया है। नया आदेश जारी होने के बाद सुबह 10 बजे से 3 बजे तक स्कूल खुलेंगे।
इसको लेकर शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव की ओर से पत्र भी जारी कर दिया गया है। ये टाइमिंग मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी तक ही लागू रहेगा। इस तरह नए आदेश के बाद सुबह 10 बजे विद्यालय खुलेगा और दोपहर 3 बजे कॉलेज बंद हो जाएगा। आदेश में सभी विद्यालयों को इन निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने के लिए कहा गया है।
Weather Update January 8 : कड़ाके की ठंड में स्कूल की टाइमिंग बदलने को लेकर यूपी सरकार का बयान
यूपी के शिक्षा निदेशक डॉ महेंद्र देव की ओर से जारी पत्र में कहा गया कि प्रदेश में अत्यधिक ठंड व शीतलहर को देखते हुए मकर संक्रान्ति पर्व तक समस्त बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों की कक्षाओं के समय में बदलाव किया जा रहा है। यह आदेश सभी बोर्डों के कॉलेजों में मकर संक्रांति पर्व (14 जनवरी) तक लागू रहेगा। 15 जनवरी को माध्यमिक विद्यालयों में पहले से छुट्टी घोषित है।
वहीं बेसिक शिक्षा विभाग ने कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में 11 जनवरी तक छुट्टी घोषित की है। दरअसल माध्यमिक विद्यालयों में अभी तक क्लासेज सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक चल रही थी। लेकिन ठंड को देखते हुए समय में बदलाव किया गया है। अब सुबह के समय में आधे घंटे का इजाफा किया गया है, जबकि छुट्टी के समय में आधे घंटे की कटौती की गई है।