बेतिया : बड़ी खबर बेतिया से है जहां शराब के नशे के धूत कल्याण विभाग के किरानी अमन आंनद को उत्पाद विभाग की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। किरानी शराब पीकर अपने कार्यालय में हंगामा कर रहा था। तभी किसी ने उत्पाद विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची उत्पाद विभाग ने किरानी को उसके कार्यालय से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है।
आपको बता दें कि बेतिया समहरणालय अनुसुचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग के क्लर्क (सहायक) अमन आंनद को नशे की हालत में बेतिया उत्पाद की टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कर अपने साथ उत्पाद विभाग की टीम अपने साथ ले गई। गौरतलब है कि इसके पूर्व भी इसी कल्याण विभाग के नाजिर राजीव कुमार को शराब के नशे में धूत बेतिया नगर थाना ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आज से दो साल पूर्व आज फिर से इसकी पुनरावर्ती कल्याण विभाग के क्लर्क ने की है जिसे नशे के हालत में गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े : अचानक लगी आग से चार घर जलकर खाक, लाखों की संपत्ति जली
यह भी देखें :
दीपक कुमार की रिपोर्ट