देवघर में बागेश्वर बाबा धर्म को लेकर ये क्या बोल गए…….

देवघर में बागेश्वर बाबा धर्म को लेकर ये क्या बोल गए.......

Deoghar- देवघर में बागेश्वर बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का आगमन हो गया है। बाबा के आते ही वहां पर दर्शकों की बड़ी भीड़ उमड़ पड़ी। उनके एक दर्शन पाने को लेकर दर्शकों में धक्का-मुक्की शुरु हो गई। अंत में बाबा को ही अपने भक्तजनों को शांत कराना पड़ा।

ये भी पढ़ें-हम जो कहते हैं वो करते हैं-राजनाथ सिंह 

दर्शको को संबोधित करते हुए बाबा बागेश्वर ने कहा कि झारखंड में भी सनातन हिंदुत्व का परचम लहराना है। हम किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं केवल उल्लाल बाबाओ के खिलाफ हैं।

देवों की नगरी देवघर में आकर धन्य हो गए हैं-बागेश्वर बाबा

आगे बाबा बागेश्वर ने कहा कि हम देवों की नगरी देवघर में आकर धन्य हो गए हैं। यहां मंदिर का नजारा ऐसा लगा मानो सभी राम जी के बंदर हो। हम सभी लोगों से प्रार्थना करते हैं कि एक बार द्वादश ज्योतिर्लिंग में बाबा बैजनाथ के दर्शन को जरूर आएं।

ये भी पढ़ें-रिश्ते में सरकारी नौकरी !

बाबा धीरेन्द्र शास्त्री ने दर्शकों को कहा कि आपसे मिलना तो एक बहाना है असलियत में पूरे देश में हिंदुओं को जगाना है। जब तक पूरे भारत के हिंदू जाग नहीं जाते तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। तुम मेरा साथ दो हम मिलकर हिंदू राष्ट्र देंगे।

Share with family and friends: