Jharkhand Cash Kand पर पीएम मोदी ने ये क्या कह दिया…

Jharkhand Cash Kand

Jharkhand Cash Kand

कोडरमाः आज पीएम मोदी झारखंड दौरे पर कोडरमा पहुंचे। इस दौरान वहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने गरीबी देखी है मैंने इसे झेला है मैं उससे गरीबो को मुक्ति दिलाना चाहता हूं जिन्हे कोई पूछता नहीं था मोदी उसे पूजती है। देवघर में एम्स बनवाया ताकि गरीबों को इलाज के लिए दर-दर ना भटकना पड़े। मैं हर गरीब परिवार को पक्का घर देना चाहता हूं। अबतक 30 करोड़ लोगों को घर दे चुंका हूं।

यहां मंत्री और मंत्री के कर्मचारी और कर्मचारी के नौकर के घर से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं। ये नोटों का पहाड़ इतने है कि उनको गिनते-गिनते मशीनें हाफ रही है। ये सारे जिनके यहां इतने पैसे निकले वे किसके खाशमखास हैं। ये जो भी करते हैं शाही परिवार के इशारे से करते हैं।

ये भी पढे़ं- कोडरमा में गरजे PM Modi, मैंने जब से 370 हटाया तब से इंडी के नेता मुंह फूला लिए हैं… 

आज तक आपके गांव की सड़के, नहरे नहीं बनी और आपका विकास नहीं हो सका क्योंकि ये सारे पैसों से मंत्री, कर्मचारी और नौकरों के खजाने भरे जा रहे हैं। ये तो शुरुआत है मैं अभी और भी खजाना निकालने वाला हूं। मैं चोरों को नींद से सोने नहीं दूंगा, मैं उनके खजाने भी उड़ा दूंगा। मोदी इनपर कड़ी कार्रवाई कर रहा है। ये पैसे आपके हैं इन पैसो के मालिक आप हैं।

 

 

Share with family and friends: