Thursday, July 17, 2025

Related Posts

क्या है खुजली Gang का रहस्य, जो चुटकियों में उड़ा लेते हैं…

[iprd_ads count="2"]
Ranchi : आपने अभी तक चोरी और डकैती के कई तरीके देखें और सुने होंगे पर दिल्ली में एक ऐसा गैंग सामने आया है जो चुटकियों में पैसे उड़ा ले जाता है और कानो कान खबर तक नहीं चलती है। दिल्ली के सदर बाजार में फिर एक बार खुजली गैंग (Khujli Gang) का आतंक देखने को मिल रहा है। ये गैंग खुजली करवाते हैं और फिर सामान और पैसे पर हाथ साफ करके उड़नछू हो जाते हैं। ये गैंग दिल्ली में एक बार फिर सक्रिय हो गया है।
Gang : वीडियो सोशल मीडिया पर खूब हो रहा है वायरल

दरअसल ये गैंग दिल्ली के कई हिस्सों में फैला हुआ है। सोशल मीडिया में दिल्ली के सदर बाजार की एक विडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति कुछ सामान लेने कि लिए मार्केट में जाता है। इसी दौरान एक व्यक्ति पीछे से पाउडर लेके जाता है और उस व्यक्ति के गर्दन पर छिड़कर भाग जाता है। व्यक्ति को उसी दौरान खुजली लगती है और वह खुजलाने के लिए स्कूटी रोककर रुक जाता है। इसी दौरान वह खुजलाने में मशगूल हो जाता है और एक व्यक्ति स्कूटी में रखी बैग को लेकर गायब हो जाता है।

खुजली Gang के दो अपराधी गिरफ्तार

इस चोरी का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बात स्थानीय पुलिस मामले की तहकीकात की। जिसके बाद पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि उसका गैंग ज्यादातर बैंक, एटीएम, अस्पताल और बाजार जैसे जगहों पर एक्टिव रहता है।

ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics में आयी भूचाल, सरयू राय और नीतीश कुमार में… 

खुजली गैंग ऐसी जगहों पर ज्यादा एक्टिव रहती है जहां पर पैसे का लेन-देन ज्यादा होता है। जिसके कारण गैंग को लोगों को निशाना बनाने में ज्यादा आसानी होती है। इस दौरान गैंग का एक व्यक्ति चुपके से राह चलते लोगों पर पाउडर छिड़कता है और फिर जब वह खुजली में मशगूल हो जाता है तब गैंग का कोई भी व्यक्ति जाकर बैग या कीमती सामान लेकर फरार हो जाता है।