पटना : बिहार में चुनाव साल है। साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होना है। इस बीच केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) बिहार दौरे पर आ रहे हैं। उनका यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। इसके कारण भी हैं। आज यानी 17 सितंबर को रात आठ बजे वे पटना पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम पटना में ही करेंगे। इसके बाद कल यानी 18 सितंबर को दो बैठकों में अमित शाह भाग लेंगे। एक बैठक डेहरी-ऑनसोन में होगी तो वहीं दूसरी बेगूसराय में होगी।

जिलों के प्रभारी भी लेंगे बैठक में हिस्सा
आपको बता दें कि इन दोनों बैठकों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, विधायकों के साथ-साथ संगठन और स्थानीय नेता के साथ कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे। साथ ही संबंधित जिलों के प्रभारी भी रहेंगे। चुनावी रणनीति पर मंथन होगा। चुनावी तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। अमित शाह जीत का मंत्र देंगे। बूथ सशक्तीकरण पर वार्ता होगी। संगठन की मजबूती पर बातचीत होगी। माना जा रहा है कि शाह का यह दौरा बीजेपी की चुनावी रणनीति को मजबूत करने के साथ-साथ संगठन में अनुशासन और समन्वय बढ़ाने के लिहाज से महत्वपूर्ण साबित होगा।
शाह डेहरी-ऑनसोन में बैठक कर शाहाबाद, मगध क्षेत्र को साधने की कोशिश करेंगे
वहीं अमित शाह डेहरी-ऑनसोन में बैठक कर शाहाबाद, मगध क्षेत्र को साधने की कोशिश करेंगे। शाहाबाद के इलाके 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव एवं 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए के लिए कमजोर कड़ी साबित हुए हैं। शाह ने उन इलाकों को चिह्नित किया है जहां एनडीए कमजोर है। 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को शाहाबाद की 22 सीटों में से सिर्फ दो सीटों पर जीत मिली थी। महागठबंधन के खाते में 19 और बसपा के खाते में एक सीट गई थी। 2024 के लोकसभा चुनाव में शाहाबाद में बक्सर, आरा, काराकाट और सासाराम की लोकसभा सीट पर एनडीए का जादू नहीं चल पाया था।
अमित शाह की कब और कहां होगी बैठक?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सुबह 10 बजे डेहरी-ऑनसोन के ललन सिंह स्टेडियम में संगठनात्मक जिले रोहतास, कैमूर, आरा, बक्सर, गया पूर्वी, गया पश्चिमी, नवादा, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। दोपहर दो बजे बेगूसराय में रिफाइनरी टाउनशिप खेल मैदान में संगठनात्मक जिले पटना ग्रामीण, पटना महानगर, बाढ़, नालंदा, शेखपुरा, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, खगड़िया और बेगूसराय के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।
यह भी पढ़े : अगले सप्ताह बिहार का सियासी पारा चढ़ाएगी BJP, 13 को नड्डा, 15 को मोदी व 17 को शाह
विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights




































