पटना: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा रद्द कर दुबारा परीक्षा लिए जाने की मांग को लेकर बिहार बंद किया। बिहार के कई जिलों में पप्पू यादव के समर्थकों ने सड़क जाम किया और रेल परिचालन भी कई जगहों पर बाधित किया। इस दौरान राजधानी पटना में भी पप्पू यादव के समर्थकों ने बिहार बंद के नाम पर जम कर बवाल काटा और कई सड़कों पर परिचालन को बाधित किया।
बिहार बंद का जायजा लेने जब हमारे संवाददाता पहुंचे और बंद समर्थकों से बातचीत करने की कोशिश की तो बातचीत के दौरान अधिकतम समर्थकों को यह भी पता नहीं था कि बिहार बंद क्यों किया गया है। कई बंद समर्थकों ने अपने आप को छात्र भी बताया लेकिन उन्हें बीपीएससी का मतलब भी मालूम नहीं था। इस दौरान जब हमारे संवाददाता ने पप्पू यादव से सवाल किया कि आप छात्रों के समर्थन में बंद कर रहे हैं लेकिन यहां छात्र हैं ही नहीं। इस पर पप्पू यादव ने जवाब दिया कि कई छात्र हैं, आप उनसे बात कर लीजिए।
तब हमारे संवाददाता ने कहा कि हमने कई छात्रों से बात की लेकिन उन्हें बीपीएससी का मतलब भी नहीं पता है, आप क्या कहना चाहेंगे। यह सवाल सुनते ही पप्पू यादव हमारे संवाददाता पर भड़क उठे और कई अपशब्दों का भी उपयोग किया। पप्पू यादव ने इस दौरान हमारे संवाददाता को धमकी भी दी कि आगे से हमें दिखना मत नहीं। बता दें कि बंद के दौरान पप्पू यादव के समर्थकों ने राजधानी पटना समेत बिहार के विभिन्न जिलों में गुंडई भी की और तोड़फोड़ भी किया।
यह भी पढ़ें- Patna में बंद के नाम पर गुंडई, कई दुकानों में तोड़फोड़
Scope Scope Scope Scope
Scope
Highlights