बाबा साहेब का नारा लगाया तो भड़क गए ASI, फिर कर दिया…

दुर्व्यवहार मामले में एएसआई को एसपी ने किया निलंबित

कैमूर : जिले के रामगढ़ थाना में पदस्थापित एएसआई विजय कुमार सिंह को कैमूर एसपी ने दुर्व्यवहार मामले में निलंबित कर दिया है। समी अख्तर नामक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि 15 अगस्त को झंडात्तोलन के समय बाबा साहेब अंबेडकर अमर रहे का नारा लगाने पर रामगढ थाना में पदस्थापित एएसआई भड़क गए थे, और दुर्व्यवहार करते हुए उनको थाना परिसर से बाहर निकाल दिया था। मामले की शिकायत पर मोहनिया डीएसपी की जांच के बाद एएसआई विजय कुमार सिंह को एसपी ने निलंबित कर दिया।

दरअसल कैमूर जिला के रामगढ़ थाने पर 15 अगस्त को थाना परिसर में थाना अध्यक्ष के द्वारा क्षेत्रीय सम्मानित लोगों को न्योता देकर झंडात्तोलन करने के लिए बुलाया गया था। जहां पर ग्रामीणों ने झंडात्तोलन करने के दौरान बाबा साहेब अमर रहे का नारा लगाया उक्त नारा को सुनते ही रामगढ़ थाना के एएसआई दारोगा विजय कुमार सिंह भड़क गये। नारा लगा रहे 65 वर्षीय मोहम्मद समी अख्तर को थाना परिसर से धक्का-मुक्की करते हुए बाहर निकाल दिया। जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा कैमूर एसपी से की गई थी। सोशल मीडिया पर भी दरोगा के इस हरकत का वीडियो वायरल हुआ। उसके बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए निलंबिन कर दिया।

जानकारी देते हुए मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह ने बताया कि 15 अगस्त के दिन रामगढ़ थाने में पदस्थापित दारोगा विजय कुमार सिंह ने बुजुर्ग से दुर्व्यवहार किया। इसकी सूचना मिलते ही कैमूर एसपी ने जांच के आदेश दिये। जांच में सही पाए जाने पर एसपी ने एएसआई को निलंबित कर दिया।

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *