केंद्र सरकार ने पीएम आवास की राशि देना बंद किया तो हेमंत सोरेन की सरकार ने शुरुआत की अबुआ आवास योजना 

चाईबासा: इन दिनों झारखंड सरकार की ओर से विभिन्न पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को सदर के टोंटो घघरी, हाटगम्हारिया के सिंदरीगौरी एवं टोंटो प्रखंड के कोदवा पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक  दीपक बिरुवा उपस्थित हुए। जिनके हाथों से विधिवत दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में माननीय विधायक श्री दीपक बिरुवा के हाथों विभिन्न लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

वही विधायक जी ने कार्यक्रम में लगे विभिन्न स्टॉलों का भी निरीक्षण किया। मौके पर विधायक जी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं को पहुंचाया जाए ताकि ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक कर उन्हें सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाय।
झारखंड की हेमंत सरकार ने सरकारी योजनाओं तक जरूरतमंद लोगों की पहुंच आसान करने और अबुआ आवास योजना, राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, पेंशन योजना, जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड सहित विभिन्न तरह के आवेदनों का मौके पर निपटारा करने के लिए ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ अभियान की शुरुआत की। यह अभियान एक माह तक चलेगी। उन्होंने कहा कि सहज एवं सरल रूप से योजनाओं की जानकारी आमजनों को मिले, इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन पंचायत स्तर पर किया जा रहा है। जहां आम नागरिकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही उनकी शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया जा रहा है।

विधायक जी ने आम नागरिकों से अनुरोध करते हुए कहा कि पंचायतों में आयोजित होने वाले शिविरों में पहुंच कर शिकायतों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन देने की अपील की। ताकि तय समय पर उसका निष्पादन कर उन्हें सरकार की योजनाओं से आच्छादित किया जा सकें।

विधायक जी ने कहा कि केंद्र सरकार ने पीएम आवास के लिए राशि देना बंद कर दिया है। हेमंत सोरेन की सरकार ने अबुआ आवास योजना शुरूआत की है, ताकि कोई गरीब व्यक्ति आवास से वंचित न रहे।

कार्यक्रम के दौरान विधायक जी ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को संवेदनशील होकर कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इसकी प्रचार प्रसार को तेज करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ कार्यक्रम का सफल संचालन सुनिश्चित कराएं और योग्य लोगों को लाभ दिलाए।

मौके पर घघरी में उप विकास आयुक्त संदीप बक्शी, बीडीओ अमिताभ भगत, सदर अंचलाधिकारी बुडाय सारू, सुनीता पूर्ति, उप प्रमुख प्रेम पूर्ति, कोंदवा में बीडीओ ललित भगत, जिप सदस्य राज नारायण तुबिद, मुखिया ललित होनहागा एवं सिंदरीगौरी में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी लिली लकड़ा, जिप सदस्य प्रमिला पिंगुवा, प्रखंड 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति अध्यक्ष बलवंत गोप, बीडीओ मलय कुमार, सीओ नवीन चंद्र झा, मुखिया जयश्री कुंकल, लक्ष्मी सामड, जय प्रकाश लागुरी, अनिता कोड़ा, रानी मेलगंडी, गोपाल हेंब्रम, चंद्र मोहन सिंकु, लादुरा लागुरी समेत अन्य मौजूद थे।

Share with family and friends: