दामोदर नदी में स्नान करने के दौरान तीन भाई बहन नदी की तेज धारा में बहे

झरिया : तेज धारा में बहे – सुदामडीह थाना अंतर्गत मोहलबनी दामोदर नदी में स्नान करने के दौरान तीन भाई बहन नदी की तेज धारा में बह गयें. इन तीनों को बहता देख कर स्थानीय लोगों ने अपनी जान पर खेल कर धनराज शर्मा और सुमित शर्मा को किसी तरह से नदी से बाहर निकाल लिया. जबकि बहन गुड़िया देवी के शव को मानपुर घाट से बरामद किया गया.

तेज धारा में बहे – मोहलबनी दामोदर नदी में स्नान करने के दौरान हुआ यह हादसा

मृतका गुड़िया देवी झरिया 2 नंबर चणक मोड़ भालगोड़ा से अपने परिवार के साथ छठ पूजा से पहले मोहलबानि दामोदर नदी में स्नान करने आयी थी. वह भी अपने दोनो भाईयो के साथ दामोदर में उतरी थी. लेकिन किनारे में पानी कम होने के कारण तीनों नदी के बीच धार में जा पहुंच कर स्नान करने लगे,

इसी बीच नदी में पानी की धार तेज हुई और तीनों को बहने लगे.

जब स्थानीय लोगो की नजर उन पर पड़ी तो

कुछ युवकों ने तत्काल नदी में छलांग लगा कर धनराज और सुमित को बचा लिया.

लेकिन गुड़िया को बचा नहीं सके और वह नदी में डूब गई.

एक परिवार से तीन तीन लोगों को नदी की तेज धार में बहने

और एक की मौत के बाद परिवार में शोक की लहर है.

रिपोर्टर-सचिन सिंह झरिया

जातीय जनगणना और समान शिक्षा हमारी पुरानी मांग- ओमप्रकाश राजभर

छठ घाट की सफाई के दौरान युवक का शव मिलने से सनसनी

गैस टैंकर टकराने से चार बसों में लगी आग

Share with family and friends: