Desk. भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत इन दिनों क्रिकेट नहीं बल्कि एक गरीब छात्रा की मदद करने को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। वजह है, कर्नाटक की एक मेधावी छात्रा ज्योति कनाबूर मथ की कॉलेज फीस भरन में उनकी दरियादिली।
छात्रा फीस के अभाव में थी परेशान
दरअसल, कर्नाटक के बिलगी तालुक स्थित रबकवी गांव की रहने वाली ज्योति कनाबूर मथ ने 12वीं की परीक्षा में 83% अंक प्राप्त किए थे। मगर आर्थिक तंगी के कारण वह आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रही थीं। उनके पिता गांव में चाय की छोटी दुकान चलाते हैं, जिससे परिवार की जरूरतें ही मुश्किल से पूरी होती हैं। ज्योति का सपना ग्रेजुएशन करने का था, लेकिन कॉलेज में एडमिशन के लिए फीस देना उनके लिए संभव नहीं था।
ऋषभ पंत की मदद से मिला भविष्य का रास्ता
इस मुश्किल वक्त में गांव के एक कॉन्ट्रैक्टर अनिल हुनशिकट्टी सामने आए। उन्होंने बेंगलुरु में अपने संपर्कों से मदद मांगी और मामला ऋषभ पंत तक पहुंचा। पंत ने बिना देर किए 17 जुलाई को कॉलेज अकाउंट में सीधे 40000 रुपये ट्रांसफर कर दिए। इस राशि से पहले सेमेस्टर की फीस पूरी हो गई। पंत की इस निःस्वार्थ मदद ने ज्योति को पढ़ाई जारी रखने का मौका दिया।
2022 में भयानक कार एक्सीडेंट
बता दें कि, दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत रुड़की लौटते वक्त एक कार दुर्घटना का शिकार हुए थे। सुबह 5:20 बजे उनकी कार डिवाइडर से टकराई और पलट गई थी। इसके बाद गाड़ी में आग लग गई थी। पंत ने शीशा तोड़कर खुद को बचाया था। सिर, पीठ, पैर में चोटें, और दाहिने घुटने का लिगामेंट फट गया था। इसके बाद वे लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे।
Highlights