PATNA : पप्पू यादव ने बीजेपी को तेजस्वी यादव से बेहतर बताया है. उन्होंने कहा कि छोटे पार्टियों को साथ लाने में उनका सम्मान देने में बीजेपी कई गुणा बेहतर है. बीजेपी किसी भी छोटी पार्टी को पूरा सम्मान देती है लेकिन तेजस्वी यादव महागठबंधन के अन्य दलों को सम्मान नहीं दे रहे हैं. पूर्णिया में महागठबंधन की रैली में नहीं बुलाए जाने के कारण भड़के पप्पू यादव ने पटना में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि यह बातें तेजस्वी यादव को अपना अहंकार छोड़कर घर से बाहर निकलकर लोगों के बीच जाना चाहिए.

कांग्रेस के बगैर सरकार नहीं बना सकती महागठबंघन: पप्पू यादव
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को सलाह देते हुए कहा कि बीजेपी के खिलाफ कोई भी सरकार नहीं बना सकता है. अगर 25 तारीख को कांग्रेस का दिल्ली में कार्यक्रम है तो उन्हें बिना शामिल किये हुए पूर्णिया में कार्यक्रम करने का कोई औचित्य नहीं बनता है.
मेरी शादी में तू नटुआ और तेरी शादी में मै नटुआ ऐसा नहीं चलेगा: पप्पू यादव
सभी आयोजनों में सिर्फ जेडीयू और आरजेडी के ही शामिल होने पर उन्होने कहा कि ऐसा नहीं चलेगा कि मेरी शादी में तू नटुआ और तेरी शादी में मै नटुआ की तरह का काम हो रहा है, ऐसा नहीं चलेगा. सभी दलों को पूरा सम्मान देना होगा. पूर्णिया हमारे लिए पूजनीय है, इसका सम्मान करना होगा. उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को जानने के लिए बाहर जाना चाहिए. बीजेपी को तो मौका चाहिए कि वे किसी भी घटना के 5 दिन बाद जाते हैं और सिर्फ सरकार पर आरोप लगाते हैं. उन्होंने बीजेपी पर लड़ाई लगवाने का भी आरोप लगाया है.
तमिलनाडु में बिहारियों को मारे जाने पर क्यों नहीं करते सवाल
पप्पू यादव ने कहा तमिलनाडु में बिहारियों को मारा जा रहा है उस पर नित्यानंद राय से सवाल क्यों नहीं कर रहे हैं, बिहार में 2024 तक बेफिक्र रहिए, महागठबंधन को पप्पू यादव ने नसीहत देते हुए कहा सिर्फ जदयू और राजद मिलकर महागठबंधन बना रहे हैं यह सही नहीं है. कांग्रेस के रिस्पेक्ट के बगैर कंट्री में कोई गवर्नमेंट नहीं बनेगी. कांग्रेस का 25 को अधिवेशन है लेकिन 23 24 को आप रैली कर रहे हैं , आप दूसरे को नहीं बुला रहे है। वही उपेंद्र कुशवाहा की रैली को लेकर पप्पू यादव ने कहा राहुल गांधी से यात्रा सीखिए, यह लोग तो अपना कुनबा बचाने दुकान चलाने और कैसे जनता को ठग लेंगे इसलिए यात्रा कर रहे हैं। आखिर किस चीज की विरासत बचाएंगे.