जंगली हाथी ने तीन को कुचलकर मार डाला

जंगली हाथी ने तीन को कुचलकर मार डाला

बोकारोः बोकारो में जंगली हाथी के हमले से तीन ग्रामीणों की मौत हो गई है जिसमें एक पुरुष और दो महिला शामिल है। यह घटना बोकारो के ललपनिया में घटी है जहां घटना में वृद्ध पुरुष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि हमले से गंभीर रुप से घायल दो महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें-विधायक के आतंक से परेशान परिवार धरना देने पर मजबूर 

बोकारो के ललपनिया में हाथी द्वारा तीन लोगों कुचल कर मौत के घाट उतार देने बाद से वन विभाग हरकत में आ गई है। वही वन विभाग ने जहां ग्रामीण इलाकों से हाथी को खदेड़ने के लिए तीन-तीन क्यूआरटी टीम को लगाया है।

22Scope News

मृत परिवार के आश्रितों को वन विभाग ने दिया सहयोग राशि

विभाग ने तीनों मृत परिवार के आश्रितों को 24 घंटे के अंदर तत्काल सहयोग राशि देकर ग्रामीणों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्ति किया है। वन विभाग के अधिकारियों की माने तो नर हाथी झुंड से बिछड़ कर गांव में घुसा और तीन लोगों को कुचल दिया और इलाज के दौरान तीनो ग्रामीणों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें-हेमंत सोरेन ने गलत तरीके से जमीन ली है-ईडी

हाथी दिखने पर वन विभाग को सूचना देने का निर्देश

उन तीनो मृत परिवार को दाह संस्कार के लिए तत्काल सहयोग राशि 25-25 हज़ार रुपये का मुआवजा दिया है, वही वन विभाग के द्वारा जल्द ही उन तीनों मृत परिवार वालो को 4 लाख का राशि प्रदान किया जाएगा। वन विभाग ने ग्रामीणों से अनुरोध किया है कि हाथी जहां दिखे उसके सामने नहीं जाए।

ये भी पढ़ें-रुपये से भरा थैला लेकर भागे चोर

हाथी होने की सूचना तत्काल प्रभाव से वन विभाग को दें ताकि उस क्षेत्र से वन विभाग की हाथी भगाओ दस्ता की टीम ग्रामीण इलाको से हाथी को भगाकर जंगल के तरफ भेज सके।

 

Share with family and friends: