पटना: आये दिन साइबर फ्रॉड का एक से एक मामला सामने आ रहा है। साइबर ठग एक से एक तरीकों का उपयोग कर लोगों के साथ ठगी करते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है बक्सर से जहां प्रधानमंत्री योजना के तहत दस हजार रूपये का लाभ लोगों को दिलवाने और फर्जी बैंक खाता खोलने के नाम पर बायोमेट्रिक डाटा की चोरी करने के मामले में पुलिस ने छः लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने एक्सिस बैंक के इंस्टा किट, एयरटेल, जियो समेत कई कंपनी के सिम कार्ड, कई एटीएम कार्ड समेत अन्य चीजें बरामद की है। मामला बक्सर के इटाढ़ी थाना क्षेत्र में स्थित एक मैरिज हॉल की है। मामले में बक्सर के एसपी शुभम आर्य ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग प्रधानमंत्री योजना के तहत लोगों को दस हजार रूपये का लाभ दिलाने के नाम पर कुछ लोग खाता खुलवा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पूछताछ की तो बैंक खाता खोल रहे लोगों ने कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिसके बाद पुलिस सभी को थाना ले आई।
गिरफ्तार लोगों में दो बक्सर, एक अरवल तथा दो झारखंड के रहने वाले हैं। पुलिस पूछताछ में लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति का सुसराल इटाढ़ी में है इसलिए उसने यहां से इस काम की शुरुआत की। गिरफ्तार लोगों ने बताया कि वे लोग प्रधानमंत्री योजना के तहत लोगों को लाभ दिलाने के लिए उनका फर्जी बैंक खाता खोल रहे थे। बैंक खाता खोलने के नाम पर लोगों का बायोमेट्रिक जानकारी भी इकठ्ठा कर रहे थे और उससे गलत तरीके से सिम कार्ड भी निकाल रहे थे।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- ‘लापता हो गए तेजस्वी’! BJP ने ढूंढने के लिए जारी किया पोस्टर, लिखा…
PM Scheme PM Scheme PM Scheme
PM Scheme