गुमलाः जिले के परिसदन भवन सभागार में जिलाध्यक्ष चैतु उरांव की अध्यक्षता में जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी सह सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा शामिल हुए. जन सुनवाई के दौरान विधायक भूषण बाड़ा ने आमजनों की शिकायतें सुनी और समस्याओं को दूर करने का अधिकारियों को निर्देश दिया.
जन-सुनवाई कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंडों से लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे. जिसमें ग्रामीणों द्वारा धन सिंह टोली जलाशय में करोड़ों का पैसा पदाधिकारी के द्वारा दुरुपयोग किया गया है. इसकी सूचना आवेदन के माध्यम से जनसुनवाई कार्यक्रम में आवेदन देकर निराकरण एवं संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की गई है.
विधायक भूषण बाड़ा ने गुमला विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों से रूबरू होकर क्षेत्र की जनसमस्याओं की जानकारी ली और मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारी को समस्या का निस्तारण करने का निर्देश दिया. वहीं विधायक ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संगठन के बारे में भी फीड़बैक लिया. साथ ही संगठन को बूथ स्तर में मजबूत करने का निर्देश दिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा अधिकारी बेलगाम हो गए हैं.
कार्यकर्ताओं की बात जनसुनवाई कार्यक्रम में काफी संख्या में आमजन अपनी शिकायत और समस्या लेकर पहुंचे थे. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि अफसर शाही हावी है. कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुनते हैं. राज्य में सरकार अपनी है. लेकिन क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रशासन द्वारा तरजीह नहीं दिया जाता है. इस पर विधायक भड़क गए.
उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार के कार्यकाल में अफसर शाही नहीं चलेगी. बेलगाम अधिकारियों की सूची दें, उनके उपर तुरंत करवाई की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को सुधर जाने का सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं. कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता गांव के अंतिम ब्यक्ति तक पहुंच कर ग्रामीणों की समस्या को सुनते हैं. वे काफी करीब से ग्रामीणों की समस्या को देख कर प्रशासन तक समस्या लेकर पहुंचते हैं.
इन समस्याओं के समाधान में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जन सुनवाई कार्यक्रम में ग्रामीणों ने तालाब निर्माण, डीप बोरिंग, पेंशन योजना, सौर उर्जा, दाखिल खारिज, आवास, कूप निर्माण, गाय पालन, मत्स्य पालन, कृषि यंत्र वितरण आदि से संबंधित मामलों के निराकरण के लिए विधायक भूषण बाड़ा से आग्रह किया गया. इसके अलावे सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, जमीन संबंधित मामले, पुल-पुलिया का निर्माण, इंदिरा आवास, मुआवजा वितरण जैसी समस्याओं को लेकर भी ग्रामीण पहुंचे थे. मौके पर विधायक ने संबंधित अधिकारियों को सभी समस्याओं का जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया.
विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की हर एक ग्रामीण तक हमारी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का पहुंचना हमारा लक्ष्य है. कांग्रेस जनता की समस्याओं को दूर करने का संकल्प लिया है. इसी कड़ी में जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. आमजन इस जन सुनवाई कार्यक्रम में पहुंचे और अपनी समस्या बताएं. उन्होंने कहा कि धन सिंह टुडे जलाशय योजना प्राप्त आवेदन को मैं प्रमुखता से विधानसभा में बात रखकर संबंधित सभी पदाधिकारी पर करवाई कराने का प्रयास करूंगा. साथ ही योजनाओं की जांच करुंगा.
उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर आपकी समस्याओं का निदान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आप सबके बीच हमारे होनहार और कर्मठ कार्यकर्ता 24 घंटे मौजूद रहते हैं. आप सभी उनके बीच अपनी समस्या रखें. विधायक ने कहा कि कार्यकर्ता जनता की समस्याओं को दूर करने की दिशा में सुस्ती न बरतें. सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करें.
जिलाध्यक्ष चैतु उरांव ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता कार्य करें. अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ें. सरकार की योजनाओं को अंतिम ब्यक्ति तक पहुंचाएं. जनहित से जुड़ी समस्याओ को दूर करने को दिशा में कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता गम्भीर है. कांग्रेस पार्टी जनहित से जुड़ी समस्याओ को दूर करने को दिशा में गम्भीर है. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है. संगठन की मजबूती के लिए भी आप काम करें.
मौके पर आंशिक अंसारी, खुदी भगत दुखी,बंसत गुप्ता, खालिद साह,फिरोज आलम, रामनिवास प्रसाद,बेलसाजर मिंज, भुषण सिंह, सत्यनारायण केशरी, भुनेश्वर राम, बिकास गुप्ता, जास्मिन लुगुन, अनिता, मुकतार आलम, तरुण गोप, जितेंद्र लोहरा, शिव दयाल उरॉव, आलोक मिंज, बहुरा उरॉव, मंगरा महली, सहित सभी पंचायत अध्यक्ष व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
रिपोर्टः अमित राज