AURANGABAD में डायन का आरोप लगा महिला की पिटाई

AURANGABAD

औरंगाबाद: बड़ी खबर आ रही है बिहार के औरंगाबाद से जहां दबंगों ने डायन का आरोप लगा कर एक महिला की पिटाई कर दी। घटना औरंगाबाद के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र की है। जहां अन्धविश्वास में पड़े लोगों ने एक महिला पर डायन का आरोप लगा कर एक महिला की पिटाई कर दी। पिटाई से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

घायल अवस्था में महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफेर कर दिया। हालांकि महिला की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना के बारे में पीड़िता ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों ने डायन का आरोप लगाते हुए जबरन एक ओझा के घर ले गए। ओझा ने मेरे ऊपर डायन होने की बात कही फिर क्या था दबंगों ने मार पीट करना शुरू कर दिया।

पीड़िता ने गांव के ही जिला परिषद सदस्य दूधेश्वर पासवान पर पिटाई का आरोप लगाया और कहा कि उसी के उकसाने पर अन्य लोगों ने भी लाठी डंडे से पिटाई की। इस दौरान किसी ग्रामीण ने बीच बचाव नहीं किया। घटना की खबर मिलने के परिजन मौके पर पहुंच कर अस्पताल पहुंचाया। एनटीपीसी थाना खैरा में मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

वहीं आरोपी जिला परिषद सदस्य दूधेश्वर पासवान ने अपने ऊपर लगाए गए आरोप को बेबुनियाद बताया है और कहा कि यह विपक्षियों की साजिश है। घटना के बारे में एनटीपीसी थाना के पुलिस अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि धुंधुआ गांव में कुछ दबंग लोगों ने एक महिला पर डायन का आरोप लगा कर मारपीट की है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- MUNGER में मतदान केंद्र के बाहर लोगों ने किया हंगामा और पथराव

AURANGABAD AURANGABAD AURANGABAD

AURANGABAD

Share with family and friends: