Bihar Jharkhand News

गया में पुलिया से गिरी कार में आग लगने से जिंदा जली महिला

Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

GAYA : गया में पुलिया के नीचे कार गिरने के बाद उसमें भीषण आग लग गई. कार में पति पत्नी सवार थे. हादसे में पत्नी की जलकर मौत हो गई. वहीं पति ने भागकर अपनी जान बचाई. घटना गुरुवार की देर रात की बताई जाती है.

गया से अपने गांव की ओर लौट रहे थे दंपती


कार सवार दंपती गया से अपने गांव टिकारी थाना अंतर्गत मऊ को लौट रहे थे. इसी क्रम में टिकारी – कुर्था मार्ग में कैलाश मठ गांव के पास अचानक उनका वाहन अनियंत्रित हुआ और एक पुलिया से कई फीट नीचे जा गिरा. इस हादसे में कार में आग लग गई. कार चाल रहे पति गेट खोलकर बाहर निकला और अपनी पत्नी को भी निकालने का प्रयास किया. लेकिन आग की लपटें इतनी तेजी से बढ़ी, कि वह अपनी पत्नी को निकालने में विफल रहा. इससे महिला की जिंदा जलने से कार में ही मौत हो गई.

कार हादसा : घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी

जानकारी के अनुसार मऊ गांव के रहने वाले राम कुमार और

उनकी पत्नी संगीता देवी किसी काम से गया को गए थे.

रात में वे गया से लौट रहे थे. घर के पहुंचने के रास्ते में अचानक

इस तरह का हादसा हुआ और संगीता देवी की मौत कार में ही जलकर हो गई.

घटना की जानकारी होते ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल

कायम हो गया. वहीं घटना की जानकारी के बाद टिकारी थाना

की पुलिस मौके पर पहुंची और संगीता देवी के शव को वाहन से निकाला.

रिपोर्ट : आशीष

Recent Posts

Follow Us