Bihar Jharkhand News

देश की एकता और अखंडता को बनाए रखें : मोहन भागवत

Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने सद्गुरू निवास का किया लोकार्पण

BHAGALPUR: मोहन भागवत: भागलपुर के ऐतिहासिक कुप्पाघाट में आज अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा महर्षि मेंही आश्रम कुप्पाघाट की ओर से भव्य लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सौंदरीयकृत सद्गुरू निवास का लोकार्पण किया गया. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने लोकार्पण कार्यक्रम में कहा कि अपने देश के प्रति एकता और अखंडता को बनाए रखें साथ ही भारत मां के सम्मान में युवाओं को अपना समय देने की अपील की. उन्होंने कहा कि सत्य की परख करने के लिए आध्यात्मिकता जरूरी है.

आम श्रद्धालुओं के लिए कुप्पाघाट का मुख्य द्वार रहा बंद

बता दें कि श्रद्धालुओं के लिए कुप्पाघाट के मुख्य द्वार को पूर्णरूपेण बंद कर दिया गया था, वही स्थानीय पुलिस बल अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई थी, कुप्पाघाट के प्रवेश द्वार से जो भी अंदर प्रवेश कर रहे थे उनकी जांच करके ही उन्हें अंदर प्रवेश कराया जा रहा था.

लोकार्पण कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता के रूप में आचार्य महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज, मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संचालक मोहन भागवत और विशिष्ट अतिथि के रूप में महावीर स्थान न्यास समिति पटना के आचार्य किशोर कुणाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया.

कार्यक्रम की मुख्य झलकियां

सभी अतिथियों विशिष्ट अतिथियों के कुप्पाघाट परिसर में आते ही

सबों का पुष्पगुच्छ देकर व अंग वस्त्र देकर भव्य स्वागत किया गया

उसके बाद सौंदर्यकृत सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के

निवास का लोकार्पण सामूहिक रूप से मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों

द्वारा फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया गया,

उसके बाद सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के जीवन पर

आधारित फीचर फिल्म के पोस्टर का अनावरण किया गया फिर सभी

गणमान्य लोगों ने एक-एक कर लोगों को संबोधित किया.

रिपोर्ट : आशीष

Recent Posts

Follow Us