दानापुर: DANAPUR के एक निजी क्लिनिक के डॉक्टर की लापरवाही से आपरेशन के दौरान महिला की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। महिला की मौत पर परिजनों ने निजी क्लिनिक में तोड़फोड़ किया गया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने क्लिनिक संचालक व एक नर्स को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें- AURANGABAD में विपक्षी पर हमलावर रहे सम्राट, कहा भ्रष्टाचारियों की है जमात
शाहपुर थाना के नरगदा निवासी दीपक कुमार ने बताया कि शुक्रवार को शाम में करीब साढ़े सात बजे गर्भवती पत्नी रजनी कुमारी को दर्द होने पर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से चिकितसक व नर्स ने कहा कि अभी दर्द नहीं हो रहा है, समय लगेगा। अस्पताल में एक आशा कार्यकर्ता किरण कुमारी ने मुझे बहला फुसलाकर अनुमडंलीय अस्पताल के पीछे एक निजी क्लिनिक में रात करीब साढ़े आठ बजे भर्ती करवा दिया, जहां पर तथाकथित चिकित्सक ने कहा कि नार्मल डिलीवरी हो जायेगा और चार-पांच घंटे के बाद बोला कि शिशु का मुंह फंस रहा है।
यह भी पढ़ें- गोपालगंज में NDA नेताओं की बैठक, मंगल पांडेय ने कहा ‘पिछली बार से अच्छी होगी जीत’
आपरेशन करने पड़ेगा। चिकित्सक ने ऑपरेशन किया और फिर बाद में कहा कि महिला की हालत खराब है। चिकित्सक ने दूसरे निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराने के लिए कहा। मैनपुरा स्थित निजी अस्पताल में ले जाने के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने आक्रोशित होकर निजी क्लिनिक में तोड़फोड़ किया। सूचना पर स्थानीय पुलिस अधिकारी पहुंचकर मामले को शांत करने में जुटे गये। सुबह करीब चार घंटे तक क्लिनिक में हंगामा होते रहे। लोगों ने क्लिनिक के संचालक व एक नर्स को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
यह भी पढ़ें- DIG ने की जिले की पुलिस के साथ बैठक, कहा – चुनाव के लिए कमर कस तैयार है पुलिस
एएसपी दीक्षा ने बताया कि प्रसव कराने के दौरान निजी क्लिनिक में आपरेशन के क्रम में महिला की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि बिना लाइसेंस निजी क्लिनिक संचालित किया जा रहा था और झोलाछाप चिकित्सक द्वारा आपरेशन किए जाने का मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि क्लिनिक को सील कर दिया गया है। मृतका के पति दीपक के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन किया जा रहा है। क्लिनिक के संचालक सिंटू व एक नर्स को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा है।
दानापुर से रजत कुमार की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
DANAPUR
DANAPUR
DANAPUR
DANAPUR
DANAPUR
DANAPUR
DANAPUR