धनबादः बाघमारा में एक महिला की माईंस में पत्थर के नीचे दबने से मौत हो गई। यह मामला तेतुलमारी थाना अंतर्गत बीसीसीएल एरिया-05 के चैन्नई राधा आउटसोर्सिंग माईन्स का बताया जा रहा है। महिला की मौत के बाद ग्रामीणों ने शव के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- सिमडेगा में एक दिवसीय विधिक जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जलावन के लिए कोयला चुनने निकली थी महिला
जानकारी के अनुसार महिला जलावन के लिए कोयला चुनने निकली थी। माईन्स में कोयला चुनने के क्रम में वहां पर पत्थर खिसकने के कारण महिला उसमें दब गई। जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
जिसके बाद महिला की मौत के बाद ग्रामीणों ने उचित मुआवजा और आउटसोर्सिंग कम्पनी में मृतिका के परिजन को नियोजन देने की की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।