हजारीबागः वूमेंस एशियन चैंपियन ट्राॅफी के ‘ट्राॅफी टूर’ के तहत आज ट्राॅफी हजारीबाग पहुंची. ट्रॉफी का अनावरण डीसी नैंसी सहाय और एसपी मनोज रतन चौथे ने किया. साथ ही चैंपियनशिप में भाग लेने वाले टीम को हॉकी स्टिक से बॉल पास कर प्रतीकात्मक रूप से शुभकामना दी.
मौके पर डीसी नैंसी सहाय ने कहा की हमारा राज्य इस बार इस टूर्नामेंट को होस्ट कर रहा है. यह हमारे लिए गर्व की बात है. यह ट्रॉफी सभी जिलों में घूमाया जा रहा है. आज हजारीबाग में इसका हम लोगों ने अनावरण किया है. उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं की यह चैंपियन ट्रॉफी अपने ही देश में रहे और भारत इसमें विजयी हो. साथ ही अनावरण के मौके पर मौजूद हजारीबाग के हॉकी खिलाड़ियों को भी उन्होंने शुभकामनाएं दी.
रिपोर्टः शशांक शेखर