Friday, August 29, 2025

Related Posts

तुम Leader नहीं सौदेबाज हो, भड़के पंजाब के शाही इमाम ने जम कर सुनाई खरी खोटी

मंजेश कुमारLeader

Punjab News: संभल मस्जिद के सर्वे विवाद और तनाव को लेकर लगातार बयानबाजी जारी है। एक तरफ जहां स्थानीय पुलिस और उत्तर प्रदेश की सरकार गड़बड़ करने वाले को नहीं बख्सने का दावा करती दिख रही है वहीँ दूसरी तरफ विपक्ष राज्य की सरकार और पुलिस पर सवाल खड़े कर रहे हैं और मुसलमानों को डरा कर उनकी संपत्ति हड़पने का आरोप लगा रहे हैं। ऐसे में अब पंजाब के शाही इमाम भी इस मामले में कूद पड़े हैं और उन्होंने मुस्लिम लीडरों को जम कर खरी खोटी सुनाई।

पंजाब के शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने कहा कि मुस्लिम नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि तुम लीडर नहीं सौदेबाज हो। उन्होंने कहा कि मैं उन तमाम लीडर को कह रहा हूं जो कांफ्रेंस करने में मशगुल हैं। इधर मुसलमानों पर मुकदमे हो रहे हैं, उनके बच्चे मारे जा रहे हैं। जब मुसलमानों पर मुसीबत की घड़ी आई तब तुम बैठ कर कौम की हिफाजत करने की बजाय कांफ्रेंस करने में व्यस्त थे।

अगर तुम सच्चे लीडर होते तो मुहम्मद रसूल अल्लाह की सुन्नत के मुताबिक सबसे आगे खड़े रहते, इसके बाद अपनी कौम को समझाते। उन्होंने मुस्लिम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि तू किन बेईमानों के पीछे लग कर पुलिसवालों से लडे और अपने बच्चे मरवाए, मुकदमे भी हुए। तुम उन बेईमानों के पीछे लगे हो जो तुम्हारे दुःख में तुम्हारे साथ खड़े भी नहीं हो सकते।

मेरी बातें बहुत लोगों को चुभेगी लेकिन हकीकत यह है कि ये मुसलमान लीडर और चंद मौलवी भाजपा के नाम पर तुम्हे डरा कर अपनी रोटियां सेक रहे हैं, इन्हें वक्फ से कोई लेना देना नहीं है। अगर ये वक्फ के तरफदार होते तो इनके मोहल्ले में कोई गरीब नहीं होता। इनके पास मस्जिदें, बड़े बड़े कॉलेज यूनिवर्सिटी होती है। ये वक्फ का नाम लेकर, मुसलमानों का नाम लेकर मुसलमानों को डरा कर अपनी खिसकती जमीन बचाने में लगे हैं।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    Bihar Police IO के पास स्थायी तौर पर रहेगा लैपटॉप और स्मार्टफोन, तबादला के बाद…

Leader Leader Leader Leader

Leader

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe