Dhanbad: जिला पुलिस ने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की। झारिया के बोर्रागढ़ ओपी क्षेत्र के भूतगढ़िया चौक के पास पुलिस ने एक बाइक सवार युवक को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया, जो किसी गंभीर आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहा था।
गुप्त सूचना पर चलाया वाहन जांच अभियानः
डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ असामाजिक तत्व किसी वारदात की तैयारी में हैं। इसी आधार पर देर रात पुलिस टीम ने इलाके में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान जेएच10 सीजेड 2849 नंबर की बाइक पर सवार युवक को रोका गया। तलाशी के दौरान युवक की पहचान राजा कुमार (24 वर्ष), निवासी होरलाडीह, बोर्रागढ़ ओपी क्षेत्र के रूप में हुई। पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। मौके पर ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्जः
डीएसपी सत्यम ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि राजा कुमार का पुराना आपराधिक इतिहास है और वह कुछ अन्य अपराधियों के संपर्क में था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि वह हथियार कहां से लाया और किस वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था। गिरफ्तार युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसकी बाइक भी जब्त कर ली है और आगे की जांच जारी है। डीएसपी ने कहा कि क्षेत्र में अपराधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और देर रात वाहन जांच अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि अपराध की किसी भी संभावित घटना को पहले ही रोका जा सके।
रिपोर्टः अनिल पांडे
Highlights



































