Hazaribagh-पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर वैसे क्षेत्रों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है जहां से भाजपा की जीत हुई है.
जयंत सिन्हा ने कहा है कि उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में जिस तरह बिजली संकट का घोर संकट है. ग्रामीण क्षेत्रों में बामुश्किल 6-7 घंटे और शहरी क्षेत्रों में 8से 10 घंटे ही बिजली दी जा रही है. लेकिन घोर बिजली संकट पर ध्यान नहीं दिया जा रहा. मुख्यमंत्री जानबुझ कर हजारीबाग की उपेक्षा कर रहें हैं.
वैसे जयंत सिन्हा ने हेमंत सरकार का “आपका अधिकार, आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम को बेहतर बताते हुए कहा कि यह हेमंत सरकार का एक अच्छा प्रयास है.लेकिन मुख्यमंत्री जहां भी जाते हैं वहां बस अपने आपको चमकाने में लग जाते है. कार्यक्रम में मूलभूत सुविधाओं की कोई चर्चा नहीं होती. जयंत सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हजारीबाग में बिजली संकट और हवाई अड्डा को नजरअंदाज कर रहे हैं. हजारीबाग की जनता सब देख रही है.
लापता सांसद का लगा था पोस्टर
यहां बता दें कि हजारीबाग की जनता काफी दिनों से अपने सांसद की खोज कर रही थी. लोगों की ओर से इस आशय का एक पोस्टर भी लगाया था. पोस्टर में गुम सांसद की खोज करने का आग्रह था. उसके बाद जयंत सिन्हा ने अचानक से राजनीतिक गलियारे में अपनी उपस्थिति दिखानी शुरु कर दी. मुख्यमंत्री पर सीधा हमला बोल जयंत सिन्हा ने हजारीबाग की जनता को यह साफ संदेश दे दिया कि आपका सांसद कहीं गुम नहीं हुआ, वह आपके बीच में खड़ा है और आपकी समस्यायों को लेकर गंभीर है और सरकार से टकराने को तैयार है.
रिपोर्ट- आशिष
Highlights