Thursday, July 10, 2025

Related Posts

युवक को मारी गोली, हालत गंभीर, पूर्व में नामजद बदमाशों पर ही शक

गयाजी : गयाजी जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र के करहनी बाद मोड़ के पास गुरुवार की देर शाम हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक को गोली छह गोली मार दी। गंभीर रूप से जख्मी युवक की पहचान बाघा बिगहा गांव के रहने वाले अनुज पासवान के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे पहले टनकुप्पा सीएचसी और फिर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार को भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी।

शरीर के विभिन्न जगहों से 4 गोलियां आरपार कर गईं

बताया जा रहा है कि उसके शरीर के विभिन्न जगहों से चार गोलियां आरपार कर गईं लेकिन दो गोलियां अटकी पड़ी है। हालात गंभीर होने की वजह से उसका ऑपरेशन नहीं किया जा रहा है। ढिबर बाजार से लौटते वक्त बदमाशों ने किया हमला अनुज पासवान गुरुवार की शाम करीब साढ़े सात बजे ढिबर बाजार से खरीदारी कर बाइक से घर लौट रहा था। करहनी बाद मोड़ के पास घात लगाए बदमाशों ने पहले उसे घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली लगने पर अनुज बाइक से गिर पड़ा। इसके बाद बदमाशों ने नजदीक से उसके सीने, पेट, हाथ और पैर में कई गोलियां मारीं। फिर मौके से फरार हो गए।

पहले भी हुआ था हमला

अब उसी गैंग पर शक अनुज के परिजनों ने बताया कि 28 फरवरी को भी बडैला मोड़ के पास बदमाशों ने उसके साथ मारपीट और छिनतई की थी। तब उसे अगवा कर भदान ले जाया गया था, लेकिन डायल 112 की टीम समय पर पहुंच गई थी, जिससे जान बच गई थी। उसी मामले में अनुज ने बाघा बिगहा के आकाश, चंदन, वीरेन्द्र और करहनी बाद के सोनू, शुभम व अमन शर्मा को नामजद आरोपी बनाया था। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उस मामले में एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। यहां तक की अपराधियों की बाइक फतेहपुर थाना पुलिस जब्त कर ले गई थी। लेकिन बगैर जांच पड़ताल के बाइक छोड़ दी गई।

थाना प्रभारी बोले केस दर्ज

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी टनकुप्पा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि घायल युवक के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है। इधर एसएसपी के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। एफएसएल और तकनीकी टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर संदिग्धों की पहचान की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : पुलिस ने ट्रैक्टर सहित मक्का लूट मामले में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

आशीष कुमार की रिपोर्ट