आचार संहिता के बीच कैमूर में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या – एकता चौक पर उग्र प्रदर्शन, घंटों जाम, भारी पुलिस बल तैनात
कैमूर : बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू है लेकिन कैमूर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं। दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया। हालात को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान वार्ड नंबर 15 निवासी 30 वर्षीय रामलाल मल्लाह के रूप की गई है। घायल को आनन-फानन में भभुआ सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने एकता चौक पर किया उग्र प्रदर्शन
मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को लेकर भभुआ के एकता चौक पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर अपराधी की गिरफ्तारी और फांसी की सजा की मांग की।
अपराधी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी
अपराधी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। लोगों में गुस्सा है कि इलाज में देरी हुई, पुलिस हालात संभालने में जुटी है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शेरू की तलाश तेज कर दी है, लेकिन इस घटना ने कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़े : विधानसभा चुनाव को लेकर मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक का औचक निरीक्षण…
ओम प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
Highlights