बिहार सरकार के खिलाफ ‘धिक्कार मार्च’ निकालेगी युवा मोर्चा भाजपा

पटना : युवा मोर्चा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने एक बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि गुरुवार यानी 10 अगस्त को हमलोग राज्य के सभी जिलों में सरकार के खिलाफ धिक्कार मार्च करने जा रहे हैं। बीते दिनों जिस तरीके से बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर विधानसभा मार्च के दौरान लाठीचार्ज हुआ। उसको लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा था। जिसमें 25 हजार लोगों से ज्यादा हस्ताक्षर किया। वहीं युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने कहा कि आज महागठबंधन सरकार की बनी हुई एक साल हो गया।

उन्होंने कहा कि बिहार का युवा जब रोजगार मांगता है तब यह सरकार लाठीचार्ज करती है। साथ ही साथ हम लोग जब युवाओं के समर्थन में विधानसभा मार्च किया तब बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया गया। उसके साथ ही हमारे एक साथी को हत्या तक कर दिया। नीतीश कुमार की पुलिस ने सांसद, विधायक और कार्यकर्ता को घायल कर दिया था।

https://22scope.com/bjp-leaders-serious-allegation-on-the-government-said-that-bihar-is-suffering-from-multidimensional-poverty/

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: