बिहार में जहरीली शराब का कहर, गोपालगंज में 17 और बेतिया में 15 की गई जान

पटना/बेतिया : दिवाली पर बिहार में जहरीली शराब का कहर देखने को मिला है.

बिहार के गोपालगंज में 17 लोगों की मौत हुई है. वहीं बेतिया में 15 लोगों की जान चली गई है.

हालांकि प्रशासन ने सिर्फ 24 मौतों की पुष्टि की है.

मिली जानकारी के अनुसार दो जिलों में 32 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हुई है.

बिहार में शराबबंदी लागू है, लेकिन प्रशासन जहरीली शराब के कारोबारियों पर अंकुश लगाने में काफी हद तक फेल होता

नज़र आ रहा है.

दिवाली पर तो जहरीली शराब ने कहर ही बरपा दिया है. गोपालगंज में 17 लोगों की मौत हुई है.

वहीं बेतिया से भी बुरी खबर आई है. वहां भी जहरीली शराब पीकर 15 लोगों की जान चली गई है.

जबकि कई बीमार होकर अस्‍पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

मृतकों के परिजनों से मिले पर्यटन मंत्री, बोले- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

नौतन प्रखंड के दक्षिणी तेलुआ पंचायत के वार्ड नंबर 2, 3, 4 क्षेत्र के 15 लोगों की मौत जहरीली शराब से हुई है.

दर्जनों का इलाज बेतिया जीएमसीएच से लेकर अलग-अलग प्राइवेट नर्सिंग होम में चल रहा है.

जिनमें कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है.

नौतन के दक्षिण तेल्हुआ पंचायत में मृतक के परिजनों से बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री सह विधायक नारायण साह मिलने पहुंचे.

वहां की स्थिति का जायजा लिया.

पर्यटन मंत्री ने कहा कि दिपावली के दिन पूरे गांव में सन्नाटा छाना बड़ी दुखद घटना है.

सरकार पूर्ण रूप से शराबियों पर नकेल कस रही है. लेकिन कुछ कारोबारी चोरी-चुपके इस काम को अंजाम दे रहे हैं.

मंत्री ने कहा कि अगर कहीं भी शराब की खरीद बिक्री हो रही है तो लोगों का भी दायित्व बनता है कि स्थानीय प्रशासन को सूचना दें.

परिजनों ने 15 लोगों की मौत का जिम्मेदार पुलिस पर ठहराया

घटना की जानकारी मिलते घटनास्थल पर बेतिया डीएम, चंपारण रेंज के डीआईजी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे.

गांव के लोगों से बातचीत की. परिजनों ने कहा कि दक्षिण तेल्हुआ में 15 लोगों की मौत का जिम्मेदार पुलिस है.

बेतिया डीएम कुंदन कुमार ने कहा मामले की जांच की जा रही है.

दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

इन लोगों की हुई मौत

जहरीली शराब से जिन लोगों की मौत हुई है, उनकी पहचान नौतन थाना क्षेत्र के दक्षिणी तेलुआ पंचायत के हाशीम खान, मुकेश

पासवान, हनुमत राय, महाराज यादव, बच्चा यादव, जवाहर सहनी, रमेश सहनी, उमाशंकर साह, ठग हजरा, सिकंदर राम,

मकदर सहनी, मदन राम, प्रकाश राम, बिकाऊ राम और धनीलाल राम के रूप में हुई हैं.

रिपोर्ट : जितेंद्र

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 18 =