सासाराम : खबर सासाराम से है जहां करगहर थाना क्षेत्र के करूप में एक 12 वर्षीय बालक की संदिग्ध स्थिति में मौत की बात सामने आई है। इस मामले में मृतक बालक छोटू कुमार के पिता चुनमुन बिंद ने गांव के ही जितेंद्र महतो पर हत्या का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि गांव के बाहर करूप के बगीचा में छोटू कुमार का शव बरामद हुआ है। वह चौथी कक्षा का छात्र था। नोखा थाना के बिशनपुरा के रहने वाले चुनमुन बिंद का पुत्र था।
चुनमुन बिंद मजदूरी करते हैं, पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी
आपको बता दें कि चुनमुन बिंद मजदूरी करते हैं तथा कभी-कभी ट्रैक्टर से मिट्टी उतारने के लिए उनका पुत्र छोटू भी जाया करता था। परिजन का आरोप है कि पुरानी रंजिश में उसके इकलौते पुत्र की हत्या की गई है और उसे दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई है। मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि बगीचे में लाश रखकर उसके पीछे सूखे पत्ते आदि इकट्ठा कर आग भी लगा दिया गया था ताकि घटना का रूप को बदल दिया जाए। तबतक ग्रामीण पहुंच गए और हंगामा शुरू हो गया। इसके बाद करगहर थाना की पुलिस भी पहुंची और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा।
यह भी पढ़े : तेल टैंकर व टेलर में टक्कर, लगी आग, झुलस गए ड्राइवर…
यह भी देखें :
सलाउद्दीन की रिपोर्ट
Highlights